रोजगार प्राप्ति के लिए भविष्य मै अत्यंत सहायक होता है इंटर्नशिप प्रमाण पत्र

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद – स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मै स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा छात्र -छात्राओं मै प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के बारे मे जानकारी देने मंगलवार को कार्यशाला आयोजित की गईं!छात्र -छात्राओं को योजना से अवगत कराते हुए प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ प्रीत नेगी ने कहा कि यह योजना 21 से 24 वर्ष के आयु के युवाओं जो पूर्णकालिक शिक्षा अथवा रोजगार मै संलग्न नहीं है के लिए है!आवेदन करने हेतु योग्यता 10 वी पास,12 वी पास, स्नातक या आईटीआई या पालिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा होना आवश्यक है!योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप शुरू करने पर एक बार मिलने वाली वित्तीय सहायता 6 हजार रूपये है तथा इंटर्नशिप के दौरान हर माह 5 हजार की वित्तीय सहायता प्राप्त होगी!योग्य उम्मीदवारों को भारत की शीर्ष 500 कम्पनियो मै 12 महीने की वित्तीय लाभ सहित इंटर्नशिप करने का अवसर प्राप्त होता है!जिसके पश्चात् भागीदारी कम्पनी के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्राप्त भी प्राप्त होता है!जो भविष्य मै रोजगार प्राप्ति हेतु अत्यंत सहायक होता है!कार्यशाला के माध्यम से छात्र -छात्राओं को योजना के प्रति जागरूक करने के साथ साथ अन्य योग्य उम्मीदवारों के बीच प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का प्रचार -प्रसार करने हेतु प्रेरित किया गया!साथ ही बतलाया गया कि इस कार्यक्रम के लिए पोर्टल बनाया गया है!योग्य छात्र इंटर्नशिप प्राप्त करने के लिए पंजीकरण ओर आवेदन योजना की वेबसाइट कर सकते है!इस दौरान प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय, डॉ प्रीति यादव, डॉ रंजना वर्मा, डॉ शैलेन्द्र जाट, डॉ भारती यादव सहित महाविद्यालय स्टॉप व छात्र -छात्राओं की उपस्थिति रही!


इस ख़बर को शेयर करें