आगरा से आए इंटरनेशनल गतका दल ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
राजेश मदान बैतूल। श्री गुरुनानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सोमवार 11 नवंबर को विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने भाग लिया। गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा द्वारा आयोजित इस नगर कीर्तन का शुभारंभ दोपहर एक बजे किया गया, जहां फूलों से सजे एक विशेष वाहन में श्री गुरुग्रंथ साहिब जी को विराजमान कर पूरे सम्मान के साथ नगर कीर्तन निकाला गया।
नगर कीर्तन में सबसे मुख्य आकर्षण आगरा से विशेष रूप से आए चार साहिबजादे इंटरनेशनल गतका दल का रहा, जिन्होंने चौक-चौराहों पर अद्भुत प्रदर्शन करते हुए तलवारों से हैरतअंगेज करतब दिखाए। दल के सदस्यों ने आंखों पर पट्टी बांधकर सिर पर रखे नारियल तोड़े, एकसाथ छह लोगों के आसपास ईंट और नारियल फोड़े, और इस तरह के कई हैरतअंगेज कौशल प्रदर्शित किए, जो श्रद्धालुओं और आमजन के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे।
नगर कीर्तन का मार्ग भगतसिंह चौक, कांतिशिवा चौक, दिलबहार चौक, पोला चौक, एचडीएफसी बैंक चौक, सिविल लाइन स्थित सिंधी गुरुद्वारा सहित शहर के प्रमुख स्थानों से होता हुआ निकला। सोबेग सिंघ साहनी मेडिकल के सामने और काश्मीर क्लॉथ स्टोर्स के पास संगत का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। जगह-जगह व्यापारियों और समाजसेवी संस्थाओं द्वारा पुष्पवर्षा, जल सेवा, शरबत और स्वल्पाहार के साथ नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया।
गुरुद्वारा वापस पहुंचने पर बुजुर्गों के लिए विशेष वाहन की व्यवस्था और जगह-जगह सफाई का संदेश भी नगर कीर्तन का एक महत्वपूर्ण पहलू रहा। समूह संगत ने अपने हाथों में झाड़ू लेकर नगर की सड़कों की सफाई की, जिससे स्वच्छता का महत्वपूर्ण संदेश दिया गया।
नगर कीर्तन के बाद शाम सात बजे गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा में लंगर का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं और नगरवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा ने आयोजन को सफल बनाने के लिए धर्मप्रेमी जनता का धन्यवाद व्यक्त किया।