ग्राम पंचायतों में चलाया जाए गहन स्वच्छता अभियान,मंत्री प्रहलाद पटेल

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने “स्वच्छता ही सेवा अभियान” को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में गहन स्वच्छता अभियान चलाया जाए।

अपील

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

उन्होंने अपील की है कि इस अभियान में जुड़कर सभी प्रदेशवासी स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए श्रमदान अवश्य करें एवं स्वस्थ भारत बनाने में अपना योगदान दें। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 17 सितंबर से “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” प्रारंभ हुआ है, जिसके तहत ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जहां ग्रामवासियों और स्वच्छता मित्रों ने मिलकर ग्राम के सार्वजनिक स्थानों की सफाई की जा रही है। अभियान में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही जनभागीदारी को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

पीएम आवास योजना (ग्रामीण) से मिल रहे पक्के मकान

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 36 लाख 24 हजार से अधिक लोगों को अब तक अपना आवास मिल चुका है। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3 लाख 68 हजार हितग्राहियों को आवास देने का लक्ष्य रखा है। विगत दिवस पीएम आवास (ग्रामीण) योजना में 80 हजार से अधिक लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराया गया, साथ ही 1 लाख 25 हजार लाभार्थियों को सिंगल क्लिक से राशि का अंतरण किया गया।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें