पानी निकासी के स्थान पर दरौली में दबंगो का कब्जा,जनसुनवाई में लगाई न्याय की गुहार
जबलपुर:पानी निकासी के स्थान पर दबंगो द्वारा कब्जा करने की शिकायत विनोद ने स्थानीय प्रशासन को देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन तीन महीने तक जब स्थानीय एसडीएम और जनपद पंचायत के साथ सीएम हेल्पलाइन पर भी फरियादी को हेल्प नहीं मिली तो न्याय की उम्मीद में फरियादी जबलपुर कलेक्टर के यहां जनसुनवाई में पहुँचा और न्याय की गुहार लगाई,
यह है मामला
मंगलवार के दिन जनसुनवाई में जबलपुर कलेक्टर के यहाँ पहुँचे विनोद यादव पिता स्व श्री प्रेमलाल यादव ग्राम पंचायत केवलारी ग्राम दरौली कला ने बताया की उसका मकान पूर्वजों के समय से बना हुआ है । कुछ समय पहले कब्जाधारियों द्वारा निस्तारी पानी और बरसाती पानी निकासी की जगह छोड़ी गई थी । लेकिन कुछ माह पूर्व शिवलाल यादव पिता स्व.सूरजप्रसाद यादव द्वारा गुडागर्दी बलपूर्वक पानी की निका्सी बंद कर दी गई है जिसके चलते समस्या का सामना करना पड रहा है । जिसकी शिकायत विनोद द्वारा जनपद पंचायत सीईओ सिहोरा,एसडीएम सिहोरा को दिनांक 20.05.2025 को दी गई थी लेकिन इनके द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई।
हेल्पलाइन पर भी नहीं मिली हेल्प
वहीँ स्थानीय प्रशासन से न्याय न मिलने पर विनोद ने सी. एम. हेल्पलाईन पर दिनांक 31.05.2025 को शिकायत दर्ज करवाई लेकिन हेल्पलाइन पर भी उसे कोई हेल्प नहीं मिली इतना ही नहीँ समस्या का समाधान न करते हुये जनपद के कर्मचारी द्वारा 181 की शिकायत बंद करा दिया गया और शिकायत वापिस लेने की धमकी तक दी गई।लेकिन विनोद की समस्या का निराकरण आज तक नहीं किया गया ।तीन महीने से स्थानीय प्रशासन से न्याय न मिलने पर विनोद मंगलवार के दिन जनसुनवाई में जबलपुर कलेक्टर के यहां पहुँचा और जल्द से जल्द न्याय की गुहार लगाई है।
जनसुनवाई में आये 147 आवेदन
वहीँ कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड और अन्य अधिकारियों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों ने अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर 147 आवेदन दिये। जिसमें 115 नये आवेदन हैं तथा 32 ऐसे आवेदन है जो पूर्व में भी आ चुके थे। जनसुनवाई में आये ज्यादातर राजस्व संबंधी, लड़ाई-झगड़ा, छात्रवृत्ति भुगतान, पानी, नाली निर्माण, आर्थिक सहायता, पीएम किसान योजना में नाम जोड़ने, किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, शिक्षा, समग्र आईडी, चिकित्सा सहायता, पेंशन, संबल राशि दिलाने, आवास योजना का लाभ दिलाने, बीपीएल कार्ड बनवाने आदि से संबंधित आवेदन थे।