गोबर के उपले किये वितरण :उपलों का स्टॉल लगाकर किया गया प्राकृतिक होली दहन के लिए प्रेरित

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू :छिंदवाड़ा. राज्य सरकार एवं पशु चिकित्सालय के निर्देश पर संस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी गौशाला द्वारा आज स्थानीय दशहरा मैदान पर गोबर के उपलों का स्टॉल लगाकर प्राकृतिक होली दहन के लिए प्रेरित किया गया । गौशाला प्रतिवर्ष यह स्टॉल लगाती है।

क्यों जरूरी है उपले 

गोबर के उपले से होलिका दहन पर्यावरण की दृष्टि से भी जरूरी है। गौशाला द्वारा न्यूनतम दर पर कंडे वितरण किया। वहीं धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों को नि:शुल्क कंडे वितरण किया। पूज्य बापूजी वैदिक होली के लिए भी समस्त मानव जाति को प्रेरित करते हैं। धुरेंडी केमिकल वाले रंगों के बजाय पलाश और गेंदे के फूलों से बने रंगों से खेलना चाहिए जो स्वास्थ्यवर्धक और ग्रह जनित बाधाओं से मुक्ति दिलाता है। इस कार्यक्रम में साध्वी नीलू बहन , खजरी आश्रम संचालक श्री जयराम भाई , श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालक श्रीमती दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , जिला पशु चिकित्सालय के डॉक्टर पक्षवार , डॉक्टर टांडेकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

 


इस ख़बर को शेयर करें