पुलिस महानिरीक्षक ने सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करने के साथ असामाजिक तत्वो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के दिए निर्देश

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन  अनिल सिंह कुशवाह द्वारा जोन के डी.आई.जी. एवं पुलिस अधीक्षक की बैठक लेते हुए आगामी त्यौहारों के परिपेक्ष्य मे सर्तकता बरतने एवं सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करने,असामाजिक तत्वो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

सोशल मीड़िया पर रखें पैनी निगाह

वहीं दिनांक 29.03.2025 को आई.जी.  अनिल सिंह कुशवाह द्वारा जोन के डी.आई.जी. एवं एस.पी. की बैठक ली गई, बैठक मे पुलिस महानिरीक्षक/उप महानिरीक्षक, छिंदवाडा रेंज श्री सचिन अतुलकर, पुलिस उप महानिरीक्षक, जबलपुर रेंज श्री अतुल सिंह, पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सम्पत उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन, पुलिस अधीक्षक सिवनी  सुनील मेहता, पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा  सुंदर सिंह कनेश, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर  मृगाखी डेका एवं पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा  अजय पांडे उपस्थित रहें। अनिल सिंह कुशवाह के द्वारा कानून व्यवस्था स्थिति की समीक्षा कर निर्देशित किया कि अगामी त्यौहार गुडी पडवा, ईद, नव रात्रि, राम नवमी, महावीर जयंती, गुड फ्रायडे के परिप्रेक्ष्य में सर्तकता बरती जावे, सोशल मीड़िया पर पैनी निगाह रखी जावे, साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले अथवा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले लोगो, असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जावे, त्यौहारों पर निकलने वाले जुलूस एवं आयोजित कार्यक्रमों के दौरान पर्याप्त पुलिस बल लगाने के निर्देश दिये गये।
लंबित अनसुलझे अपराधों की समीक्षा कर हत्या, हत्या का प्रयास, के ऐसे प्रकरण जिनमे अभी तक आरोपियों की गिरफतारी नहीं हुई है उनमें अज्ञात आरोपियों की पतारसी करने, ईनाम उद्घोषणा करने, आरोपी शीघ्र गिरफतार करने तथा संपत्ति संबंधी अपराध नकबजनी, वाहन चोरी, लूट के प्रकरणों मे टीम बनाकर चोर गिरोह की पतारसी कर माल मशरूका बरामद करने के निर्देश दिए गए।जघन्य गंभीर सनसनीखेज अपराधों में चिन्हित अपराधों की समीक्षा कर गंभीर अपराध को चिन्हित करने एवं उनमे तत्परता से विवेचना करने एवं विवेचना/न्यायालय विचारण मे लंबित चिन्हित अपराधों की प्रतिदिन की मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।वर्ष 2025 मे अभी तक जिलों के थानों मे सक्रिय अपराधियों की नई खोली गई हिस्ट्री शीट की समीक्षा कर नए सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्री शीट खोलने, ऑनलाईन सीसीटीएनएस पर प्राप्त संमंस/वारंट की तामीली की समीक्षा कर इनमे प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर तामीली कराने के निर्देश दिए गए।
गंभीर अपराधों मे एवं आदतन अपराधियों को चिन्हित कर उनके गंभीर अपराध मे माननीय न्यायालय से प्राप्त जमानत के निरस्तीकरण हेतु माननीय कार्यवाही मे आवेदन लगाने, नए कानून बीएनएसएस के प्रावधानों के अनुसार जीरो एफ.आई.आर.एवं ई-एफ.आई.आर. की पुलिस अधीक्षक स्तर पर सतत् समीक्षा हेतु निर्देशित किया गया।धारा 107 बी.एन.एस.एस. के प्रावधान के तहत कोई संपत्ति प्रत्यक्षतः या अप्रत्यक्षतः किसी अपराधिक क्रियाकलाप के परिणामस्वरूप या किसी अपराध के कारित करने से व्युत्पन्न होती है या प्राप्त की जाती है तो ऐसी संपत्ति की कुर्की, जप्ती एवं वापसी के संबंध मे अपराधियों को चिन्हित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें