सिहोरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का दूसरा चरण

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा ;विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे चरण में सिहोरा और खितौला वासियो शासन की योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई।

दो दिवसीय संकल्प यात्रा 

वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के दौरान नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 19 फरवरी 2024 एवं 20 फरवरी 20 24 को विधायक संतोष बडकरे एवं नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दिलीप दुबे के आथित्य में यात्रा का आयोजन सिहोरा एवं खितौला बस स्टैंड पर किया गया आयोजन के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा केंद्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु अवगत कराया गया। नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के मुख्य उद्देश्य की जानकारी तथा केन्द्र और राज्य शासन द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया यात्रा के दौरान स्थल पर विभिन्न विभागों के संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के स्ट्राल लगाकर उपस्थित हितग्रही को जानकारी तथा आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड संबल योजना का पंजीयन तथा के वाई सी की गई विभिन्न योजना के पात्र हितग्राहीयो को स्वीकृति पत्र के माध्यम से लाभान्वित किया गया तथा निकाय केद्वारा संचालित स्व सहायता समूह लक्ष्मीबाई फुले द्वारा स्टॉल लगाकर हठ करधा प्रोडक्ट की जानकारी दी गई कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ वाहन सारथी का स्वागत करते हुए विकसित भारत रथ को आगामी गर्तव्य स्थल के लिए रवाना किया कार्यक्रम में श्री राजा मोर शिशिर पांडे अनुपम सराफ राजेश दहिया अंकित तिवारी मंडल अध्यक्ष श्रीमती रीता शुक्ला पार्षद, अंकुश नायक, ज्योति, चक्रवर्ती बेबी विनय पाल,राजेश चौबे रमेश पटेल पार्षद मनोज जैन एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा निकाय के कर्मचारी आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया


इस ख़बर को शेयर करें