दलहनी फसलों व सब्जियों मै माहू के साथ पत्ती छेदन कीट का बढ़ा खतरा
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद -शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज बदला ओर जोरदार बारिश हुई! रविवार व सोमवार को सुबह से ही सूर्यदेव को काले बादलों ने ढंक रखा था। मौसम में आए परिवर्तन की वजह से ठंड भी बढ़ी है!इधर, किसानों की चिंता भी बढ़ गई है, अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है! मौसम में परिवर्तन की वजह से किसानों की फसल को भी खतरा बना हुआ है!
नमी से कीटों का बढ़ेगा प्रकोप-
किसानों का कहना है कि मौसम में नमी घुलने से सब्जी के साथ दहलनी फसलों में कीटों का प्रकोप बढ़ेगा! दलहनी फसलों के साथ सब्जियों में माहू व पत्ती छेदन कीट का खतरा बढ़ गया है! इसके अलावा तापमान में लगातार गिरावट व दिन में भी मौसम सामान्य होने की स्थिति में पाला पडऩे की भी संभावना बढ़ जाती है!इससे फसलों को और ज्यादा नुकसान होगा!कृषि विशेषज्ञाओं ने बतलाया कि पाला पडऩे की स्थिति में किसान रात के समय स्प्रिंकलर से खेतों की सिंचाई करें। फसलों में सल्फर के घोल का छिडक़ाव करें। इसके अलावा माहू व कीटों से बचाने के लिए नीम तेल कर छिडक़ाव करें व पीला स्किटी टै्रप का भी उपयोग कर सकते हैं। प्याज की फसल के आसपास गाजर की खेती करें, इससे कीट का प्रकोप कम हो जाता है।
सुबह चली शीतलहर, मौसम में घुली ठंडक-
सोमवार की सुबह कोहरा छंटने के साथ ही शीतलहर चली ओर ठंडक बढ़ी!हालांकि दोपहर 12 बजे सूर्यदर्शन हुए!
आगामी समय कोहरे का आगोश भी देखने को मिलेगा!
मौसम में नमी घुलने की वजह से लोग ठंड से बचने आग व गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। मौसम खुलने के बाद ठंड में और इजाफा होगा।
इनका कहना है- आर के चतुर्वेदी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी
मौसम में नमी घुलने से किसानों की फसलों में माहू व पत्ती छेदन कीट लगने का खतरा बढ़ गया है! तापमान कम होने व दिन में भी मौसम शांत रहने से पाले की भी संभावना है! फसलों को कीट के प्रकोप से बचाने किसान आवश्यक उपाय करें! दवा का छिडक़ाव करें, पाले से बचाने रात के समय स्प्रिंकलर से सिंचाई करें व सल्फर के घोल का छिडक़ाव करें!