सिवनी में संत श्री आशारामजी बापू के 551 वें आश्रम का साध्वी प्रतिमा बहन द्वारा किया गया उदघाटन




भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा /( सिवनी ): परम् पूज्य सन्त श्री आशारामजी बापू के 551 वें आश्रम का उद्घाटन साध्वी प्रतिमा बहन द्वारा सम्पन्न हुआ। यह आश्रम सिवनी मुख्यालय में ही बनाया गया है ।इस अवसर पर उनका सत्संग भी हुआ ।
साध्वी बहन ने बताया कि 2013 में जब पूज्य बापूजी जोधपुर गए थे तब देश भर में 450 आश्रम थे । उन्हें एक षड्यंत्र के तहत फर्जी प्रकरण में जोधपुर जेल में रखा जा रहा है । सनातन संस्कृति को तोड़ने के उद्देश्य से विदेशों से आर्थिक सहायता प्राप्त न्यूज चैनलों ने 3 साल से अधिक उनका कुप्रचार किया। जानबूझकर बेबुनियाद , अनर्गल बातें प्रचारित की गई । पर साधकों की श्रद्धा टस से मस नहीं हुई । सन 2013 में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके 11 करोड़ साधक थे पर आज उसमें भी भारी संख्या में बढ़ोतरी हुई है । छिंदवाड़ा के आसपास सिवनी , मुलताई , मंडला , लिंगा ऐसे बहुत से आश्रम नए शुरू हुए हैं । पूज्य बापूजी के सेवा कार्यों की महक पूरे विश्व में नजर आ रही है। 14 फरवरी मातृ – पितृ पूजन दिवस और तुलसी पूजन विश्वव्यापी अभियान इसका उदाहरण है । राजनीतिक लोग भी दबी जुबान से कहते हैं कि जितनी सेवाएं बापू जी की संस्था करती हैं उतनी सरकार भी नहीं करती । इसलिए अमेरिका जैसे सर्व शक्तिशाली देश के केलिफोर्निया विधानसभा ने उनको विश्व में मातृ – पितृ पूजन दिवस के सफल आयोजन के लिय सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है । अमेरिका द्वारा सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करना देश की न्यायव्यवस्था की पोल खोलता है। षड्यंत्रकारियों ने पूज्य बापूजी को बदनाम करने के लिए अरबों ,खरबों रुपये खर्च कर दिए पर ना साधकों की श्रद्धा टूटी और ना ही पूज्य बापूजी के प्रति आम लोगों का प्रेम विश्वास। यही सबसे बड़ा चमत्कार है । इस धरा पर भगवान श्री राम जी आये भगवान श्रीकृष्ण जी आये सब कोई ना कोई उद्देश्य के निमित्त इस धरा पर आए सभी ने नए धर्म की स्थापन के लिए बड़े बड़े युद्ध लड़े उसी प्रकार पूज्य बापूजी भी अवतारी महापुरुष हैं। संत तो संत होते है स्वयं जेल में जाकर बैठ गए और अपने साधकों से सेवाकार्यों से भारत को विश्व गुरु बना रहें हैं । सारा श्रेय वो अपने सतशिष्यों को दे रहें हैं। ऐसी है ब्रह्मज्ञानी की लीला ; जिसे बखान नहीं किया जा सकता । आश्रम उदघाटन के समय साध्वी रेखा बहन , समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई ,सुभाष इंगले ,बबलू माहोरे , पीयूष मेश्राम ,सिवनी समिति से रामनाथ डहेरिया, जितेंद श्रीवास्तव ,प्रदीप साहू ,भरत साहू शैलेन्द्र चौरसिया उपस्थित रहे।















































