रीवा से पुणे और जबलपुर से रायपुर नई यात्री ट्रेनों के शुभारंभ

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह आज रेलवे स्‍टेशन पर रीवा से पुणे एवं जबलपुर से रायपुर नई यात्री ट्रेनों के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, राज्य सभा सांसद सुमित्रा बाल्मिक, लोकसभा सांसद आशीष दुबे, विधायक अजय बिश्नोई, श्री अशोक रोहाणी, डॉ अभिलाष पांडे, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, रेलवे बोर्ड के मेंबर सोनू बचवानी व अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ डीआरएम व रेलवे स्टाफ मौजूद थे।कार्यक्रम में वर्चुअली रूप से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और गुजरात के भावनगर से रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी जुड़े थे।इस दौरान मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज सभी के लिए खुशी का दिन है, रेलवे की दृष्टि से जबलपुर को और भी सुविधाएं मिली हैं। उन्होंने कहा सांसद रहने के दौरान उन्होंने इस दिशा में कई उल्लेखनीय प्रयास भी किए हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पहले रेलवे की सुविधाओं के संबंध आंदोलन होते थे। जिसके फलस्वरूप आज रेल सुविधाओं में बदला हुआ दृश्य नजर आ रहा है और रेलवे में आमूल-चूल परिवर्तन आया है।रेल मंत्री ने अपने विजन से रेलवे को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। जबलपुर से रायपुर और रीवा से पुणे के लिए रेल सुविधा महाकौशल के लिए एक बड़ी सौगात है, इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री को आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कभी जबलपुर रूट टाउन हुआ करता था, लेकिन आज यहां रेलवे सुविधाओं का तेजी से विस्तार हुआ है। उन्होंने नई रेल सुविधाओं के विस्तार का श्रेय सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मिक और श्री आशीष दुबे को दिया।राज्य सभा सांसद श्रीमती सुमित्रा बाल्मिक ने इसके विकास में जबलपुर के नेतृत्व की सराहना की। वहीं सांसद श्री आशीष दुबे ने इसे एक ऐतिहासिक दिन बताया और कहा कि यह सुविधाएं क्षेत्र को जन भावनाओं से जुड़ी है, जिसके लिए लगातार रेल मंत्री से मांग करते थे। रेल मंत्री ने जन भावनाओं को समझा और यह सौगात दी, इसके लिए उन्होंने आभार भी व्यक्त किया।कार्यक्रम को महापौर श्री सिंह ने कहा कि जबलपुर में लगातार रेलवे की सुविधाएं बढ़ रही है और आगे भी बढ़ेंगे। इस दौरान विधायक श्री अशोक रोहाणी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।रेलवे के इस कार्यक्रम में मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर जबलपुर- रायपुर ट्रेन को रवाना किया।साथ ही वर्चुअली रूप से जुड़े सभी प्रतिष्ठित लोगों ने हरी झंडी दिखा कर रेलवे सुविधाओं का विस्तार किया। 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें