
तीन शुभ योगो मै मनेगा राधा रानी का प्राकटयोत्सव,मंदिरो मै छायेगा उल्लास
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : भादों महीना बेहद खास होता है। इस महीने यशोदानंदन कृष्ण का जन्मदिवस पड़ता है तो उनको अति प्रिय राधा रानी की जयंती भी आती है, जिसे राधा अष्टमी व्रत के नाम से जानते हैं। विशेष बात यह है कि इस साल राधा अष्टमी व्रत तीन शुभ योग में मनाई जाएगी। भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि राधा अष्टमी के नाम से जानी जाती है। मान्यता है कि इस दिन वृंदावन क्षेत्र में राधा रानी का जन्म मध्याह्न के समय हुआ था।पंडित दिलीप पौराणिक ने बताया भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि रविवार को है!राधा अष्टमी पर प्रीति, आयुष्मान व रवि योग का संयोग है!जन्माष्टमी की तरह राधाष्टमी का विशेष महत्व माना जाता है। इस दिन विवाहित महिलाएं संतान सुख और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं। जो लोग राधा रानी जी को प्रसन्न कर लेते हैं। उनसे भगवान श्री कृष्ण अपने आप प्रसन्न हो जाते हैं। कहा जाता है कि व्रत करने से घर में मां लक्ष्मी आती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। राधा रानी के बिना भगवान श्री कृष्ण की पूजा भी अधूरी मानी जाती है। इसलिए राधा अष्टमी का त्यौहार भी कृष्ण जन्माष्टमी की तरह बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
स्लीमनाबाद स्थित रसिक बिहारी जू मंदिर मै होंगे विविध आयोजन
सिंहवाहिनी महिला मंडल की सदस्यों ने बतलाया की राधा रानी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा!
राधा अष्टमी पर रविवार को सुबह राधा रानी का पंचामृत से अभिषेक कर फूलों से श्रंगार किया जायेगा!
रसिक बिहारी जू को भी पीत रंग की नवीन पोशाक धारण करवाकर मनमोहक श्रंगार किया जायेगा!अधिवास पूजन के बाद छप्पन भोग अर्पित किया जायेगा!सायकालीन 4 बजे भजन संकीर्तन महिलाओं के द्वारा किया जायेगा!
लघु वृंदावन धाम बांधा मै भी होंगे विविध आयोजन
श्री राधाकृष्ण मंदिर लघुवृंदावन धाम बांधा में राधारानी जू का प्राकतटयोत्सव संपूर्ण भव्यता, उमंग, उत्साह एवं भक्तिभाव के साथ मनाया जाएगा । सायं 6:00 बजे से पंडित विपिन परोहा के संयोजन में श्री वैष्णो इवेंट्स कटनी द्वारा श्री राधाकृष्ण मय भजनों की रसगंगा प्रवाहित होगी । सायं 7:30 से श्री राधारानी जू भगवान श्री मुरली मनोहर जी, आदि शक्ति मां गायत्री जी, भगवान भोलेनाथ जी, विघ्न विनाशक गणेश जी एवं हनुमान जी की भव्य महाआरती होगी तथा प्रसाद वितरण होगा । श्री राधाकृष्ण सेवा समिति के रामनरेश त्रिपाठी, महेश पाठक, सीताराम मिश्रा, मनोज पाठक, सत्येंद्र त्रिपाठी, कृष्णकांत पांडे ,राघवेंद्र दुबे, ओमप्रकाश दुबे, बडू सिंह, बहादुर कुशवाहा ,शैलेंद्र विश्वकर्मा आदि ने समस्त धर्म प्रियजनों से मंदिर पधार कर पुण्य लाभ प्राप्त करने की प्रार्थना की है ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।