गर्मी के सीजन मैं मौसम के उतार चढ़ाव से बढ़ रही बीमारियां, अस्पतालों मैं लगने लगी मरीजों की कतारें
सुग्रीव यादव :स्लीमनाबाद _ग्रीष्मकालीन समय चल रहा है।जिससे वर्तमान मैं मौसम के उतार_चढ़ाव से बीमारियां बढ़ने लगी है।जिससे निजी व सरकारी अस्पतालों मैं मरीजों की संख्या बढ़ रही है। आम दिनों के मुकाबले अस्पताल की ओपीडी 100 तक पहुंचने लगी है। इनमें से करीब 10 प्रतिशत मरीज उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इनमें कुछ मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है। उल्टी-दस्त की चपेट में आने वालों में ज्यादातर बच्चे हैं।स्लीमनाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक आम दिनों में अस्पताल की ओपीडी करीब 50 से 40 तक पहुंचती है।लेकिन वर्तमान मैं 80 से 100 के आसपास ओपीडी पहुंच रही है।वर्तमान मैं 40 डिग्री पारा है।जिसमे तापमान बढऩे के साथ ही गर्म हवाएं चल रही है।इसका सीधा असर धूप में काम करने वाले लोगों पर पड़ रहा है। शरीर में पानी की कमी से वह उल्टी-दस्त से पीड़ित हो रहे हैं।उल्टी-दस्त से पीडि़त होने वालों में ज्यादा संख्या बच्चों की है। डॉक्टर इलाज कराने के साथ-साथ अस्पताल आने वाले मरीजों को गर्मी के मौसम में खानपान संतुलित रखने और ताजा खाना खाने की सलाह दे रहे हैं।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
गंदा पानी भी बड़ा कारण
गर्मी के मौसम में कई जलस्रोत सूख जाते हैं, खासतौर से ग्रामीण क्षेत्र में लोग हैंडपंप या बोर की जगह पर कुआं का पानी पीने मजबूर हो जाते हैं। दूषित पानी पीने से पेट दर्द और उल्टी-दस्त से लोग बीमार हो जाते हैं। अस्पताल में उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर आने वालों में अधिकांश मरीज ग्रामीण क्षेत्र के हैं।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
धूप से बचें, ठंडा पानी पिएं
उल्टी-दस्त और पेट दर्द जैसी समस्याओं से बचने के लिए धूप में ज्यादा समय तक काम न करें। हमेशा ताजा खाना खाने के साथ-साथ पानी भरपूर मात्रा में पीना चाहिए। इसके अलावा बाजार का खाना खाने से बचना चाहिए और बिना डाक्टर की सलाह से कोई भी दवा नहीं लेनी चाहिए। यह सावधानी बरतने से उल्टी-दस्त जैसी समस्या से बचा जा सकता है।
स्लीमनाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं पदस्थ डॉ शिवम दुबे ने बताया कि तेज धूप का असर बच्चों के साथ बड़े लोगो पर भी रहा है।युवाओं,बुजुर्गो और महिलाओं को भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।बड़े लोगो मैं डिहाइड्रेशन,उल्टी_दस्त की शिकायत सामने आ रही है।साथ ही लू से भी पीड़ित मरीज आ रहे है।सावधानी बरतकर इनसे बचा जा सकता है।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।