10 वी 12 वी के परीक्षा परिणामों मैं स्लीमनाबाद व बहोरीबंद के छात्रों ने बढ़ाया मान,जिला मेरिट सूची मैं बनाया स्थान

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा बुधवार को 10 वी व 12 वी के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए।परीक्षा परिणाम जारी होते ही विद्यार्थियों के द्वारा परीक्षा परिणाम को देखने उत्सुकता दिखी।कटनी जिले के 10 वी व 12 वी के परीक्षा परिणामों मैं स्लीमनाबाद व बहोरीबंद तहसील क्षेत्र के छात्र _छात्राओ ने अपना स्थान जिला मेरिट लिस्ट मैं बनाकर नाम गौरवान्वित किया गया।
परीक्षा परिणाम जारी होते ही छात्र _छात्राओ ने परिजनों,मित्रो के साथ सेलीब्रेट किया ।

10 वी जिला मेरिट लिस्ट मैं प्रथम स्थान_

स्लीमनाबाद स्थित ग्रेस मिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल मैं अध्ययन रत ग्राम धनवाही के छात्र हर्ष चौबे ने जिला मेरिट सूची मैं प्रथम स्थान प्राप्त किया।हर्ष सोनी 500 पूर्णाक मैं से 482 प्राप्तांक प्राप्त किए यानि 96 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।जिला मेरिट लिस्ट मैं प्रथम स्थान की जानकारी मिलते ही हर्ष चौबे के घर बधाई देने वालो का तांता लग गया।साथ ही दोस्तो,रिश्तेदारों के द्वारा फोन से भी बधाई देने का सिलसिला चला।माता_पिता अपने बेटे की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे थे।माता_पिता ने मिठाई खिलाकर बेटे का मुंह मीठा किया।हर्ष चौबे ने अपनी इस मेहनत का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया।
साथ ही आगे 12 वी की पढ़ाई के बाद यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस अफसर बनने की बात कही।

 


इस ख़बर को शेयर करें