सिहोरा के पोस्टऑफिस चौराहे में सड़क तक लगे ठेले,बनी रहती है दुर्घटनाओं की आशंका

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा : सिहोरा की पोस्ट ऑफिस चौराहा मैं  सड़क के किनारे तक लगे जामुन और चाय पान के ठेले के कारण आवागमन बाधित हो रहा है,हलाकि नगर पालिका परिषद और सिहोरा थाना के पुलिस कर्मी इन ठेलों के पीछे लगे चाय पान के ठेलों में दिनभर चाय पीने आते है लेकिन पता नहीँ इन लोगों की आंखों में कौन सा चश्मा लगा है की इनको सड़क किनारे लगे ठेले टपरे या सड़क से सटकर खड़े वाहन दिखाई नहीं दे रहे हैं,जिनसे कभी भी दुर्घटना हो सकती है।

जनसंवाद में उठा था ये मामला 

वहीँ लोकसभा चुनाव के पूर्व पुलिस द्वारा सिहोरा थाना परिसर में आयोजित किये गए जनसंवाद कार्यक्रम में नगर के जनप्रतिनिधियों और आमजनता द्वारा पुलिस को कुछ ऐसे स्थान बताये गए थे जिसमें सिहोरा का पोस्टऑफिस चौरहा भी शामिल था उस समय तो पुलिस ने डायरी में ये सब नोट कर लिया था लेकिन कार्यवाही एक जगह भी नहीँ की गई कुछ समय पूर्व जब हमने पुलिस के  एक जिम्मेदार अधिकारी से इस मामले में बात की थी तो उनका कहना था की ये नगर पालिका का काम है ऐसे में सवाल उठता है की नगर पालिका क्या कर रही है क्या ये काम वास्तव में सिर्फ नगर पालिका का है की पुलिस का भी कुछ कर्तव्य है इन ठेलों को हटवाने में ?,


इस ख़बर को शेयर करें