शिवालयो मे गूंजे हर हर महादेव के जयकारे, हुई पूजा अर्चना, पवित्र श्रावण मास का हुआ आगाज
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद: भगवान शिव के प्रिय माह पवित्र सावन माह की शुरुआत शुक्रवार से हो गई । 9 अगस्त रक्षा बंधन के दिन सावन का समापन होगा। यह भोलेनाथ का प्रिय महीना है, जिसमें पूजा-पाठ, दान-दक्षिणा समेत पुण्य कर्मों का खास फल मिलता है। सावन मास के सोमवार और श्रावण मास की शिवरात्रि बहुत ही विशिष्ट और शुभ फलदायक होती है।सावन मास शुरू होते ही शुक्रवार को शिवालयो मे भक्तों ने पहुंचकर ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर खुश हाली की कामना की!साथ ही स्लीमनाबाद स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर ओर बाबा गढ़ धाम मे अखंड रामचरित मानस पाठ विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ, जो पूरे सावन मास चलेगा!
सावन सोमवार को आयुष्मान योग ओर धनिष्ठा नक्षत्र
पंडित दिलीप पौराणिक ने बताया कि इस बार सावन के पहले सोमवार को आयुष्मान योग बन रहा है। इस दिन गणेश चतुर्थी भी है, इसलिए गणेश जी की भी विशेष पूजा होगी। सावन के हर सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। सावन में शिव के मदिरों में रुद्राभिषेक,महामृत्युंजय जाप,भजन-कीर्तन और विशेष पूजन किया जाता है।सावन के पहले सोमवार को कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है!इस दिन नक्षत्र धनिष्ठा है और योग आयुष्मान है। इस दिन भद्रा का साया नहीं है। द्रिक पंचांग के अनुसार भद्रा रात को ही 1बजकर 2 मिनट तक खत्म हो जाएगी।क्योंकि भगवान शिव की अराधना प्रदोष काल में की जाती है।सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई, दूसरा सोमवार 21 जुलाई, तीसरा सोमवार 28 जुलाई ओर चौथा सोमवार 4 अगस्त को है!