जीरो खाता के नाम पर वसूली,कियोस्क बैंक में खाता खोलने लिए जाते हैं रुपये
जबलपुर/सिहोरा;बैंकों की छोटी शाखा से ग्रामीणों को ज्यादा लाभ मिले और बगैर पैसे के जीरो में लोगों के खाता खुल सकें इसीलिए सरकार द्वारा मिनी बैंक के रूप में कियोस्क बैंक खोले गए थे,लेकिन अधिकांश कियोस्क संचालको द्वारा जीरो खाता के नाम पर लोगों से 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक लिए जाने की चर्चा है।चर्चा तो यह भी है की कुछ कियोस्क संचालको द्वारा अपने रिश्तेदारों से बैंक का काम करवाया जा रहा है, जबकि आईडी उनके नाम पर है, जो कि एक गम्भीर समस्या और जुर्म भी है।
यह है मामला
यूनियन बैंक खितौला से संचालित लगभग सभी कियोस्क संचालको द्वारा जीरो खाता खोलने के नाम पर 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक लेने की चर्चा है, सूत्रों की मानें तो कई ऐसे कियोस्क है जिनका गांव का पता है लेकिन खितौला बाजार में ही संचालित किए जा रहे हैं,कुछ यही हाल सिहोरा एसबीआई और सेंट्रल बैंक और अन्य बैंकों द्वारा संचालित बैंकों के कियोस्क बैंकों के भी यही हाल है।लेकिन बैंक के ऐसी रूम में बैठे ब्रांच मैनेजरों और सिहोरा प्रशासन को लोगों की शिकायत का इंतजार है कि कब शिकायत आयेगी तब कार्यवाही करेंगे।जबकि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी को स्वत् संज्ञान लेकर खुद जांच करनी चाहिए ताकि भोलेभाले लोग ठगने से बच सके।
इनका कहना है,कियोस्क बैंक में खाता खोलने और निकालने के पैसे नहीं लगते हैं, यदि किसी यूनियन बैंक के अंतर्गत संचालित किसी भी कियोस्क के संचालक द्वारा यदि पैसे लिए का रहे हैं तो मेरे पास शिकायत आयेगी तो जरूर कार्यवाही करूंगा ।
ब्रांच मैनेजर यूनियन बैंक खितौला ,रवि प्रताप सिंह