मकान के विवाद में बलवा कर मारपीट,आरोपी फरार
जबलपुर :मकान के विवाद पर बलवा कर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है।
यह है मामला
मामला थाना संजीवनी नगर का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 25/7/25 को चंदन दुबे घायल अवस्था मे अपनी पत्नि के साथ आया जिसे चोट ज्यादा होने से मेडिकल काजेल भिजवाया गया। घायल की पत्नि श्रीमति डॉ कृष्णा दुबे उम्र 38 वषर् निवासी एचआईजी धनवंतरी नगर ने रिपोटर् दजर् करायी कि उसके पति कुछ नहीं करते है, वह गृहणी हू, दो बच्चे है, परिवार में ससुर रामशंकर दुबे, एवं देवर अमर दुबे है । घर पर ही घर के उपर बने हिस्से में देवर एवं ससुर घर के एक कमरे में रहते है, दिनांक 7.7.25 को देवर अमर दुबे व ससुर रामशंकर दुबे अपना निजी सामान ट्रक में रखकर कही ले जाने लगे तो उसने अपने पति से उनके जाने का कारण पूछा तब हमे पता चला कि हमारे ससुर व देवर ने हमारे रहवासी घर को बेच दिया है, हमे यह जानकारी नहीं घर किसको बेचा है, जिसके सबंध में दिनांक 24.07.25 को उसके घर पर मकान खाली कराने के लिए ससुर रामशंकर दुबे, देवर अमर दुबे एवं अजय चैरसिया, विजय चैरसिया, सोनू विश्वकमार् आए, और जबरदस्ती उसके घर का दरवाजा कोई भारी चीज से तोडकर घर के अंदर घुस गए, और मना करने पर उन लोगो मे से अजय चैरसिया, विजय चैरसिया, एवं सोनू विश्वकमार् ने पति चंदन दुबे के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे उसके पति को बहुत चोटे आई, वह बचाने दौडी तो विजय चैरसिया ने पीछे से खीचा ंजिससे वह गिर गई, और मुझे सिर में चोट आने से बेहोश हो गई, जब होश आया, तो सुसर देवर व उनके साथ आए लोग कह रहे थे, कि तुम लोगो ने अगर जल्दी घर खाली नहीं किया, तो तुम्हारे परिवार को जान से मार देगे, सभी गालीगलौज करते हुये वहां से चले गय।वहीं रिपोटर् पर धारा 333, 191(2),115(2), 351(2) 296 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।