सिहोरा में दिनदहाड़े बृद्धा को बंदूक दिखाकर किराना दुकान में लूट

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर :अपराधियों को पुलिस प्रशासन का बिल्कुल डर नहीं रह गया है,सिहोरा में आज एक बृद्ध महिला को बंदूक दिखाकर लुटेरे दिनदहाड़े 50 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए ।वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच सुरु कर दी है। मामला सिहोरा थाना क्षेत्र के गंजताल रोड का है सबसे बडी बात तो यह है की आज साप्ताहिक बाजार का दिन होने के चलते इस मार्ग से लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है उसके बाद भी दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देते हुए लुटेरे फरार हो गए।

यह है मामला 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिहोरा के वार्ड नम्बर 3 के गंजताल रोड मुक्तिधाम के पहले मुख्य रास्ते पर चिंटू किराना दुकान में सुबह दस बजे व्यवसायी की माँ रानी चावला दुकान पर थी तभी दो लड़के आये और बुजुर्ग महिला को कट्टा अड़ाकर उनसे पाँच- पाँच सौ रुपये की पचास हजार की नोटों की गड्डी छीनकर सिहोरा की तरफ भाग गए। आरोपियों के कट्टा अड़ाते ही बुजुर्ग महिला दहशत में आ गई और आरोपियों ने रुपये निकलवा लिए। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी में देखकर आरोपियों का सुराग लगा रही है। वहीं हैप्पी चावला ने बताया कि दादी ने उनकी बाइक का नम्बर देख लिया है। लेकिन पूरा स्पष्ट नही है।

लुटेरों के हौसले बुलंद 

वहीं लोगों की मानें तो जिस जगह पर लूट की वारदात हुई वह सबसे व्यस्तम मार्ग है, जिसमे दिनभर राहगीरों की वजह से रास्ता चलता रहता है। आरोपियों ने इसी मुख्य रास्ते की दुकान को निशाना बनाया। संभवतः आरोपियों ने पहले से योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया है जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इनका कहना है,पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है फरियादी पक्ष अभी एफआईआर दर्ज करवाने नहीं आया शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।

एसडीओपी सिहोरा ,पारुल शर्मा

 

 


इस ख़बर को शेयर करें