सिहोरा गोहलपुर और गोसलपुर में गुंडई,गाली देने से मना करने पर पटक-पटक कर पीटा 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :छोटी सी बात पर मारपीट सुरु हो गई, मामला जबलपुर जिले के तीन अलग -अलग थाना क्षेत्रों का है, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले कि जांच सुरु कर दी है।

पहला मामला

पहला मामला सिहोरा थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में आज दिनंाक 24-7-24 की रात उदय कोल उम्र 18 वषर् निवासी ग्राम पौड़ीकला ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह मजदूरी करता है दिनंाक 23-7-24 की शाम लगभग 7-30 बजे अपने भतीजे आशीष कोल के साथ पचपेड़ी तिराहा से अपने घर जा रहे थे पौड़ी बगीचा के पास मंदिर के पीछे पहुॅचे ही कि गांव के करण कोल, अजुर्न कोल, भरत कोल, हरिओम कोल आये और पुरानी बुराई को लेकर उसके एवं उसके भतीजे केा गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो करण कोल उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट कर उठा कर पटक दिया उसका भतीजा आशीष कोल बीच बचाव करने आया अजुर्न कोल ने डंडे से सिर में मारकर आशीष के सिर में चोट आयी, हरिओम कोल, भरत कोल भी हाथ मुक्कों से मारपीट किये। आकाश कोल, काशीराम कोल ने आकर बीच बचाव किये तो चारों जान से मारने की धमकी दिये। रिपोटर् पर धारा 296, 115(2), 118(1), 351(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गोहलपुर में गुंडई 
दूसरा मामला गोहलपुर थाना क्षेत्र का है  जहां पर थाना गोहलपुर में दिनांक 23-7-24 की रात लगभग 10-30 बजे संतोष गुप्ता उम्र 50 वषर् निवासी कृष्णानगर गोहलपुर ने रिपोटर् दजर् कराई कि सब्जी बेचने का काम करता है दिनंाक 23-7-24 की शाम हाथठेला में सब्जी लेकर बेचने जा रहा था शाम लगभग 7-20 बजे शाम 90 क्वाटर के पास रोड़ में भरत निवनानी के घर के पास से गुजर रहा था तभी भरत निवनानी आया और पुरानी रंजिश केा लेकर गाली गलौज करने लगा, उसने गालियंा देने से मना किया तो सब्जी का हाथ ठेला पलटा दिया एवं हाथ मुक्कों से मारपीट कर आंख के नीचे एवं हाथ में चोट आयी उसके बेटे विकास गुप्ता को जानकारी मिलने पर  विकास र बीच बचाव करने आया तो भरत निवनानी ने बेटे के अंगूठे भुजा में दांत से काट दिया। मोहित गुप्ता एवं विवेक गुप्ता ने बीच बचाव किया तो भरत निवनानी जान से मारने की धमकी दिया। रिपोटर् पर धारा 296, 115;2द्ध, 118;1द्ध, 351;3द्ध बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गाली देने से मना करने पर मारपीट 
वहीं तीसरा मामला गोसलपुर थाना क्षेत्र का है पुलिस के अनुसार थाना गोसलपुर में दिनंाक 23-7-24 की रात लगभग 11 बजे चंदन केवट उम्र 32 वषर् निवासी ग्राम रमपुरा ने रिपोटर् दजर् कराई कि मजदूरी करता है दिनंाक 23-7-24 की रात लगभग 9 बजे अपने घर के सामने खड़ा था तभी पड़ौस का अनिकेत केवट शराब के नशे में आया और बे वजह उसके साथ गाली गलोज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो किसी चीज से मारकर वायें हाथ की भुजा में चोट पहुॅचा दी उसके साथी तिलक केवट एवं बादल तोड़फोड़ केवट आकर बीच बचाव किये तो अनिकेत केवट जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। रिपोटर् पर धारा 296, 115;2द्ध, 351;2द्ध बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें