सिहोरा में अंडे वाले से गुंडई करते हुए मारपीट,कटंगी में शराब के लिए पैसे न देने पर मारपीट

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : सिहोरा में जहाँ एक अंडे की दुकान चलाने वाले युवक के साथ  गुंडई करते हुए मारपीट कर दी गई तो वहीं कटंगी में शराब के लिए पैसे न देने पर युवक की जमकर पिटाई कर दी गई ।

पहला मामला 

पचला मामला सिहोरा थाना क्षेत्र के आजाद चौक का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना सिहोरा में  दिनंाक 28-2-25 को इकबाल खान उम्र 31 वषर् निवासी मठा तालाब के पास सिहोरा ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह अंडे की दुकान लगाता है आज सुबह लगभग 11-30 बजे वह आजाद चैक समीम चाचा की दुकान में बैठा था तभी सलमान अंसारी  गाली गलौज करते हुये आया और बोला कि मेरा भाई भूरा बहुत बड़ा है मेैं भी गुण्डा हॅू, 500 रूपये दो, उसने रूपये देने से मना किया तो सलमान उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगा जिससे सलमान द्वारा पहनी हुयी अंगूठी सिर मे लग गयी तथा गदर्न में खरोंच आयी। सलमान बोला रिपोटर् की तो जान से खत्म कर दूंगा। रिपोटर् पर धारा 296, 119(1), 351(3)बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दूसरा मामला

वहीं दूसरा मामला थाना कटंगी का है पुलिस के अनुसार दिनंाक 28-2-25 को दोपहर में राकेश बमर्न उम्र 50 वषर् निवासी ग्राम कैमोरी ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह ग्राम बक्सवाही मे रहता है तथा शिवशक्ति ढाबा मे खाना बनाने का काम करता है दिनंाक 27-2-25 को रात लगभग 10-30 बजे वह एंव उसका बेटा सौरभ बमर्न तथा मालिक दिलराज यादव ढाबा में थे तभी बक्सवाही निवासी प्रवीण लोधी, आर.एस.ठाकुर, महेन्द्र नामदेव तीनों ढाबा पर आकर उससे शराब पीने के लिये एक हजार रूपये मांगने लगे, उसने रूपये देने से मना किया तो तीनों गाली गलोज करने लगे, गालियंा देेने से मना करने पर तीनों हाथ मुक्को से मारपीट किये जिससे उसकेा दोनों गाल, कमर , हाथ पैर में चोटें आ गयीं प्रवीण लोधी हाथ में धारदार बका लिये थे जो मारने को हुआ उसके मालिक दिलराज यादव एवं उसके बेटे सौरभ बमर्न ने बीच बचाव किया तो तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोटर् पर धारा 296, 119(1), 351(3)बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इस ख़बर को शेयर करें