ओमती में स्कूल के कमरों के ताले टूटे,रांझी में भैस और पड़ा चुरा ले गए चोर
जबलपुर :ओमती में स्कूल का ताला तोड़कर कीमती आलमारी चोरी कर चोर फरार हो गए तो वही रांझी में चरने गए भैस और पड़ा चोरी हो गए।
स्कूल के कमरों का ताला तोड़कर आलमारियां चोरी
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना ओमती में दिनंाक 20-6-25 की रात्रि श्रीमती उज्वला लारेंस उम्र 68 वषर् निवासी चंद्रकला स्वीट्स के पीछे ओमती ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह क्रिस्चन हायर सेकेण्डरी स्कूल में मैनेजर के पद पद है गमिर्यों छुट्टियों के बाद दिनंाक 16-6-25 से आधिकारिक रूप से स्कूल खुल गया है स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ज्यादा संख्या में स्कूल नहीं आ रहे हैं दिनंाक 20-6-25 की सुबह वह स्कूल पहुॅची देखी कि स्कूल के रूम नम्बर 1, 2, 3, 4 और 6 के ताले टूटे हुये थे रूम नम्बर 1 में रखी हुयी लोहे की आलमारियां नही मिली उक्त आलमारियों में स्कूल के दाखिला खारिज एवं अन्य दस्तावेज रखे थे कोई अज्ञात चोर 4 आलमालियां कीमती लगभग 40 हजार रूपये की चोरी कर ले गया है। रिपोटर् पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
भैंस और पडा चुराने वाले आरोपी की तलाश
वहीं थाना रांझी में दिनंाक 21-6-25 को सुनील यादव उम्र 30 वषर् निवासी बजरंगनगर झंडा चैक रांझी ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह दूध का धंधा करता है दिनंाक 3-6-25 को सुबह लगभग 9 बजे अपनी 10-12 भैंसों को चराने के लिये बिलपुरा तालाब के पास छोड़ दिया था जो तालाब के आसपास चरती हैं और शाम को घर वापस आ जाती थीं दिनंाक 4-6-25 की शाम लगभग 6 बजे भेंसे आयीं जिनमे 3 भैंस एवं एक पड़ा नहीं आये जिनकी तलाश आसपास की नहीं मिले। कोई अज्ञात चोर उसकी 3 भैंस एवं 1 पड़ा चोरी कर ले गया है।वहीँ पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।