जमीन को लेकर मंझगवा में दो पक्षों के बीच जमकर चले लात घूसे
जबलपुर: जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर लात घूसे चले पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
यह है मामला
मामला थाना मझगवां का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिनंाक 10-7-25 को गिरानी कुम्हार उम्र 55 वषर् निवासी अगरिया ने रिपोटर् दजर् कराई कि खेती किसानी करता है आज सुबह लगभग 9-30 बजे वह अपने घर पर था गांव का वैचू विश्वकमार् एवं वैचू की पत्नी लीलाबाई उसके घर आये और बोले कि क्रिकेट मैदान के पास हमारी जमीन पर क्यों कब्जा कर रहे हो तो उसने कहा कि यह जमीन हमारी है हम उस पर तार बाड़ी लगाये हैं इसी बात को लेकर वैचू उसके साथ गाली गलौज करते हुये लाठी से हमलाकर उसके दाहने कान के ऊपर चोट पहुॅचा दी तथा उसे उठाकर पटक दिया जिससे दोनों में चोट पहॅुचा दी तथा दोनो जान से मारने की धमकी देते भाग गये। रिपेाटर् पर धारा 296, 115(2), 332 सी, 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वहीं वैचू विश्वकमार् उम्र 50 वषर् निवासी ग्राम अगरिया ने रिपोटर् दजर् कराई कि मजदूरी करता है आज वह अपनी पत्नी लीलाबाई केे साथ खेत जा रहा था क्रिकेट मैदान के पास उसकी सरकारी जमीन छिनाई हुयी थी उसके बगल में गिरानी कुम्हार भी जमीन छिनाया था जो गिरानी बेच लिया है जिसमे उसकी छिकाई हुयी जमीन में बाडी लगी थी बाड़ी को गिरानी उखाड़ कर अलग कर दिया जिससे उसने कहा कि आपने मेरी बाड़ी क्यों उखाड़ी दिये हो इसी बात पर गिरानी उसके साथ गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो गिरानी ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर कान में उसकी पत्नी लीला बाई के साथ गिरानी के लड़के गुड्डू ने हाथ मुक्कों से मारपीट कर पीठ में चोट पहॅुचा दी तथा दोनों जान से मारने की धमकी दिये। रिपोटर् पर धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।