
जबलपुर :जन्म दाता को ही मौत के घाट उतारने वाले दो कलयुगी बेटों के कारनामौ से पूरा क्षेत्र दहल उठा,कलयुगी बेटों ने पिता के हाथ पैर बांधकर पिता को नहर में फेंक दिया,मृतक के भतीजे ने जब खोज की तो पानी मे उतराती लाश मिली ,वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पीएम के लिए भेज मामले की जांच सुरु कर दी है।
यह है मामला
मामला थाना मझगवाॅ का है जहां पर आज दिनाॅक 12-8-25 को ग्राम बुढरी के पास बरगी नगर पुलिया के आगे नहर के पानी में एक व्यक्ति का शव होने की सूचना पर थाना प्रभारी मझगवाॅ हरदयाल सिंह हमराह स्टाफ के पुहंचे जहाॅ शंकर लाल कुम्हार उम्र 45 वषर् निवासी ग्राम अगरिया ने बताया कि वह खेती व ईट बनाने का काम करता है। उसके मकान के कुछ दूरी पर चाचा गिरानी कुम्हार का मकान है, चाचा के लडके अजय व संतोष अलग-अलग अपने परिवार सहित रहते है, चाचा शराब पीते थे तथा दोनों लडकों के परिवार को गालीगलौज कर परेशान करते थे। दिनाॅक 10-8-25 को चाचा शराब पिये हुये थे रात 10 बजे चाचा के गिरानी के घर में झगडे की आवाज सुनाई देने पर जाकर देखा चाचा के दोनों लडके अजय एवं संतोष चाचा के दोनों हाथ पीछे करके रस्सी से बांधकर पकडकर नहर सिद्धबाबा तरफ लेकर जा रहे थे। उसने पूछा तो बताये कि सीख लगने के लिये सिद्धबाबा तरफ छोडने जा रहे है। कुछ देर बाद अजय और संतोष घर आये तो पूछा कि चाचा को कहाॅ छोड आये तो बोले कि सिद्ध बाबा तरफ छोड आये है। उसका मन नहीं माना तो वह अपने लडके को साथ लेकर चाचा की तलाश करने निकला, तलाश करने पर चाचा नहीं दिखें ।आज सुबह लगभग 6 बजे चाचा के दोनों लडकों से डांट कर पूछा तो कुछ नहीं बताये, थाने में रिपोटर् करने की बात कहीं तो बताये कि रात में सिद्धबाबा के पास न छोडकर कोडा मकुर बरगी नहर के पास ले जाकर पापा के दोनो पैर रस्सी और गमछा से बांधकर नहर के पानी में फेंक दिये है। वहीँ जानकारी मिलने पर वह परिजनो के साथ कोडा मकुर बरगी नहर के पास पहुंचकर नहर के किनारे किनारे देखते रहे। बुडरी नहर की पुलिया के आधा किमी आगे पानी में चाचा का शव उतराते दिखा जिनके दोनों हाथ रस्सी से पीछे तथा दोनो पैर कैचीनुमा रस्सी व गमछे से बंधे थे।चाचा गिरानी के दोनों लडकों ने चाचा गिरानी कुम्हार उम्र 55 वषर् के हाथ पैर बांधकर नहर के पानी में फेंक कर हत्या कर दी है। रिपोटर् पर धारा 103(1),238,3(5) बीएनएस का अपराध पंजबद्ध कर कर आरोपी बेटे अजय कुम्हार उम्र 32 वषर् एवं संतोष कुम्हार उम्र 28 वषर् को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
