कुंडेश्वर धाम में 1 घँटे तक हुई झमाझम बारिश,तालाब जैसे बन गए हालत

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :शुक्रवार के दिन कुंडम में 1 घँटे तक हुई झमाझम बारिश से कई जगहों पर तालाब जैसे हालत बन गए।साथ ही जोरदार बारिश के चलते 3 घंटे बंद रही लाइट कुंडेश्वर धाम कुंडम मई का महीना भीषण गर्मी एवं नौतपा लगने के पहले विगत दिवस 2:00 बजे के बाद मौसम बदला 1 घंटे हवा के साथ जोरदार बारिश हुई जिससे मेन रोड में सेंट्रल बैंक के पास तालाब जैसे हालत बन गए छोटे बड़े वाहनों एवं आने जाने वालों को निकालने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और नगर में जगह-जगह चौक चेंबर नालियां सब ऊपर से गंदगी के साथ बहने लगी खेत खलियान पानी से भर गए खेतों में लगी उरदा मूग की फसलों में तरावट आई नेशनल हाईवे नंबर 45 में जोरों से रोड निर्माण का काम चल रहा है जिसमें बैरागी के पास मिट्टी में बारिश होने से वाहन फिसल रहे हैं एवं वाहन फंस रहे हैं टू व्हीलर वाले गिर रहे हैं


इस ख़बर को शेयर करें