कुंडम में आदिवासी दिवस पर उमड़ा जनसैलाब,पागल कुत्ते ने टी आई सहित अन्य लोगों को काटा
जबलपुर/कुंडम:बड़े ही उत्साह के साथ आज कुंडम में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया ,कार्यक्रम में लोगों का एक जनसैलाब उमड़ पड़ा कार्यक्रम के दौरान भीड़ में घुसे पागल कुत्ते ने न सिर्फ आम लोगों को काटा बल्कि टी आई कुंडम सतीश कुमार और एक पुलिस कर्मी सहित अन्य 4 से 5 लोगों को भी काटकर जख्मी करते हुए भाग गया।वहीं कुत्ते के काटने से नगर में दहशत का माहौल भी बना रहा।
धूमधाम से मनाया आदिवासी दिवस
वहीं कुंडम में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विशाल रैली निकाली गई ,इस अवसर पर कुंडेश्वर धाम कुंडम में आज विश्व आदिवासी दिवस में कुंडम ब्लॉक के 200 गांव के आदिवासी भाई इस विश्व आदिवासी दिवस में शामिल हुए जिसमें माताएं बहने युवाएं बच्चे हजारों की संख्या में उपस्थित हुए नगर में कुंडम के अंदर जाने वाला रोड ब्लॉक करके बाईपास चालू किया गया लगभग 3 से 4 घंटे आवास योजना, से कमानिया गेट ,बस स्टैंड ,चांदनी चौक, से तहसील तिराहा, तहसील तिराहा, से मंडी प्रांगण में सभा रखी गई जिसमें सभी आदिवासी मुख्य अतिथियों द्वारा सभा को संबोधित करके सभी लोगों ने डीजे साउंड में झंडा लहराते हुए खूब डांस करते हुए जयकारा लगाते हुए रैली निकाली गई जिसमें मां कर्मा देवी वंशज समिति कुंडम एवं अन्य समाज के मित्र गणों के द्वारा आदिवासी समाज के लोगों को शुद्ध पेयजल ए वं स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई ।
शराब दुकान में तोड़फोड़ का आरोप
वहीं आज आदिवासी दिवस पर कुंडेश्वर धाम कुंडम शराब दुकान के लाल सिंह परमार ठेकेदार का आरोप है की आज आदिवासी दिवस के कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने शराब दुकान बंद करने को लेकर भीड़ ने शराब दुकान के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच सुरु कर दी है।वहीं बताया तो यह भी जा रहा है की कार्यक्रम के पूर्व ही आदिवासी समाज द्वारा कुंडम एसडीएम को ज्ञापन सोंपकर आज के दिन शराब दुकान बंद करने की मांग की थी लेकिन समाज के ज्ञापन सोपने के बावजूद भी ठेकेदार ने शराब दुकान बंद नहीं कि अब इसमें प्रशासन की गलती है या ठेकेदार की ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा ।