कोतवाली में महिलाओं के असली गहने उतरवाकर नकली गहनें थमा गए ठग,केंट में पुलिस का आदमी बताकर महिला के ले उड़ा गहनें 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :शहर में ठगी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं, ताजा मामला कोतवाली और केंट थाना क्षेत्र के है जहाँ पर दो अलग -अलग जगहों पर महिलाओं के जेवर लेकर ठग फरार हो गए।

पहला मामला 

पहला मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली में दिनंाक 18-1-25 को श्रीमती ज्योति जैन उम्र 57 वषर् निवासी ग्राम देवरी जिला सागर वतर्मना पता संध्या टेडसर् ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह अपने मायके जबलपुर आयी है आज सुवह लगभग 8-30 बजे अपनी बहन लता जैन के साथ अशोक जैन नरघैया के घर से लाडर्गंज जैन मंदिर आ रहे थे जैसे ही विजय कटपीस की गली आयार् कटपीस के नीचे पहॅुचे एक व्यक्ति लगभग 30 से 35 वषर् का जो काला कलर का टोपा काली जसीर् काला पेंट पहने था हमारे पास आया बोला आगे एक व्यक्ति खड़ा है वो आपको बुला रहे हैं आप उन्हें पहचानते हैं क्या तो उसने कहा कि नहीं पहचानते, आपके नहीं मालूम कि अभी दो दिन से घटना हो रही है आप जो सोने चांदी पहने हो उसे उतार कर रख लो इसी बीच एक व्यक्ति और आया बताया कि मैने भी चैन उतार कर रख ली है कुल तीन व्यक्ति थे सभी की उम्र लगभग 30-35 वषर् की होगी, जिन्हौंने ने कहा कि हम पुलिस वालें हैं इसलिये आपको बता रहे हैं तो उसने तुरंत ही पहने हुये 2 सोने के कंगन पुराने वजनी 2, एक सोने की चैन   एवं 2 अंगूठी उतारे और उन्हौंने उसे एक कागज दिया बोले इस पर रख दो तो उसने सभी चीजे उस कागज में रख दिया उन दोनेां व्यक्तियों ने बोला आपके पास कोई पसर् है तो उसने अपना छोटा पसर् निकाली उक्त व्यक्ति ने उससे पसर् लेकर पसर् की चैन खोली और जेवरो वाले कागज की पुडिया बनकर रख दिया और बोला इसको चुपचाप रख लो तो उसने रख लिया इसी बीच कुछ दूर चली और वो लोग भी वहां से चले गये तब उसने पसर् खोलकर देखा जिसमें उसकी सोने की चूड़ी, अंगूठी, चैन नहीं थी, नकली 4 चूडीं थीं  । तीनों छल पूवर्क  सोने की चैन, सोने की अंगूठी, 2 नग कंगन  उसके साथ धोखाधड़ी कर ले गये है। रिपोटर् पर धारा 318(4), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
पुलिस का आदमी बताकर ठगी 
वहीँ दूसरा मामला थाना केण्ट का है जहां पर दिनंाक 18-1-25 को श्रीमती विनय कुमारी टाटिया उम्र 79 वषर् निवासी एपीआर  कालोनी कटंगा सदर ने रिपोटर् दजर् कराई आज सुबह घर के सामने घूम रही थी तभी एक दुबला पतला व्यक्ति उसकेा आवाज दिया कि तुम्हें कोई बुला  रहा है वह उक्त व्यक्ति के साथ मैदान में गयी दूसरा व्यक्ति मिला जो सफेद स्वेटर पहने था लंबे कद एवं मोटा जिसने उसके पैर छुये बोला कि मैं पुलिस का आदमी हॅू आपकी सुरक्षा के लिये निकला हॅू आप अपने जेबर उतार लो तो उसने अपने जेवर सोने की चार चूड़ी,   एक मंगलसूत्र   उतारकर हाथ में ले लिये तथा रखने लगी अज्ञात व्यक्ति जो मोटा था ने उसके सोने के जेबरात उसके हाथ से ले लिया तथा उक्त व्यक्ति ने 8 चूड़ियां सोने की बताकर उसे दे दी चूड़ियां देखने पर पीतल की लग रही है। 2 अज्ञात व्यक्ति उसके सोने के जेवरात लेकर अपाचे मोटर सायकल से भाग गये। उसके जेबर पुराने हैं। रिपोटर् पर पुलिस ने धारा 318(4), 319(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें