खितौला में युवक के सर को कुचलते हुए निकल गया ट्रक,मौके पर युवक की मौत,एक घायल 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :एक बेलगाम ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक को हल्की फुल्की चोटें आई है।घटना आज सुबह 11 बजे की बताई जा रही है सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए घायल को अस्पताल पहुँचाया,वहीँ घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक की तलाश सुरु कर दी है।

 सर को कुचलते हुए निकल गया ट्रक 

मामला खितौला थाना क्षेत्र का है एएसआई बुद्धदेव सिंह ने बताया की राहुल कोरी पिता दूजी कोरी उम्र 22 साल निवासी संजय नगर रेपरा थाना रेपरा जिला पन्ना और उसके मामा का लड़का सुनील कोरी पिता मदन कोरी निवासी रेपरा  मोटरसाइकिल क्रमांक एम पी 35 जेड आर 0347 से सरोली मझगवां से खितौला की तरफ लौट रहे थे तभी मझगवां की तरफ जा रहे ट्रक क्रमांक एम पी 19 एच ए 3956 के चालक ने लापरवाही पुर्वक वाहन चलाते हुए खितौला के बरा मोहल्ला में मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल चालक राहुल कोरी गिरकर ट्रक के निचे आ गया घटना में राहुल का सर ट्रक के नीचे आ जाने से कुचल गया। घटना में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुनील कोरी को हल्की फुल्की चोटें आई है,वहीं घटना के बाद मौका पाकर ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए भेजते हुए शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना सुरु कर दी है।


इस ख़बर को शेयर करें