खितौला में उधारी के पैसे मांगने गए युवक को 100 रुपये देकर राइड से मारा
जबलपुर ; उधारी के पैसे मांगने गए युवक को 100 रुपये देकर आरोपी ने युवक के सर पर राइड से हमला कर मारपीट कर दी,वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक खितौला थाना में दिनंाक 6-1-25 की रात्रि गुरूपूवर् गोंड़ ठाकुर उम्र 18 वषर् निवासी सकरी मोहल्ला ने रिपोटर् दजर् कराई कि दिनांक 6-1-25 की रात लगभग 8-30 बजे वह अपने उधारी के पैसे लेने शरद बमर्न के पास गया था शरद बमर्न उधारी के पैसे देने में आना कानी कर रहा था, उसने कहा कि मुझे पैसों की जरूरत है, शरद बमर्न ने उसे 100 रूपये दे दिये फिर वहीं पर प्रहलाद बमर्न के घर के सामने आग ताप रहा था शरद बमर्न लोेहे की राॅड लेकर आया और उसके साथ गाली गलौज करते हुये जातिगत शब्दों का प्रयोग कर राॅड से हमलाकर सिर मे चोट पहुॅचा दिया तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। रिपोटर् पर धारा 296, 118(1), 351(2) बीएनएस तथा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(व्हीए) एससी एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।