
फॉलोअप:खितौला में गुप्त रोग का इलाज करने वाले की होगी जांच,सीएमएचओ ने दिए निर्देश
जबलपुर/सिहोरा:खितौला रेलवे फाटक के समीप गुप्त रोग के इलाज का बोर्ड लगाकर क्लीनिक में पुट्ठी करने वाले सहित एक और लड़के को बैठाकर उसमानी क्लिनिक के नाम से चल रही क्लिनिक दिल्ली के फिरोज खान के नाम पर संचालित हो रही है,इसकी खबर को हमारे द्वारा प्रमुखता से उठाया गया जिसपर संज्ञान लेते हुए जबलपुर सीएमएचओ ने सीबीएमओ सिहोरा को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
यह है मामला
बताया जा रहा है की खितौला में दिल्ली का रहने वाला फिरोज खान का दावा है की वो डॉक्टर है और उनके पास सब डिग्री हैं,लेकिन सूत्रों की मानें तो खितौला की क्लीनिक कुशल कुशवाहा द्वारा चलाई जा रही है जो की शहडोल का रहने वाला है जिसकी जस्ट डायल सहित पुरानी fb की यदि जांच करें तो यह खुद को डॉक्टर लिखता है लेकिन ये बहुत कम पढा लिखा है,और गुप्त रोगियों के रोग के इलाज के नाम पर धड़ल्ले से रुपये लूट रहा है।
एक सप्ताह में खुलती है क्लीनिक
वहीं सूत्रों की मानें तो फिरोज खान दिल्ली वाले ने मध्यप्रदेश में अलग -,अलग नाम से अनगिनत क्लिनिक खोल रखी है, जिसकी एक ब्रांच खितौला रेलवे फाटक के पास के समीप किराये के मकान में हर शुक्रवार के दिन खोल कर धड़ल्ले से कुशल कुशवाहा को डॉक्टर के रूप में पेश कर गुप्त रोगों के ईलाज के नाम पर लोगों से रुपये लूट रहा है,इतना ही नहीँ हमने पिछले सप्ताह जब क्लिनिक के हाल देखें तो अंदर का नजरा देखकर हमारे होस उड़ गए,पर्दे के पीछे अंदर डब्बे में बेर के परचून जैसे चूरन रखे मिले सूत्रों की मानें तो यही दवाई ये लोग 2 से 5 हजार रुपये में गुप्त रोगियों को देते हैं।
सार्वजिनक रूप से बताने में शरमाते हैं लोग
गौरतलब है की गुप्त रोग से पीड़ित व्यक्ति इलाज के दौरान यदि लापरवाही भी हुई तो सार्वजिनक रूप से बताने में सरमाता है,लोगों की मानें तो ये लोग इसी का फायदा उठाकर दवाई के रूप में चूर्ण भस्म देकर ग्राहक से मनचाही रकम लूटने का खेल -,खेल रहे हैं।
इनका कहना है,सीबीएमओ सिहोरा को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
सीएमएचओ जबलपुर ,संजय मिश्रा
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।