जबलपुर की मझौली में आग का तांडव,40 एकड़ में लगी गेंहू की फसल जलकर स्वाहा,देखें वीडियो
जबलपुर :आग ने आज ऐसा तांडव मचाया की 40 एकड़ खेत मे लगी गेंहू की फसल जलकर स्वाहा हो गई।मामला मझौली के मोहनिया गांव का है।
4 माह की मेहनत स्वाहा
बताया जा रहा है की रविवार की दोपहर को अचानक मोहनिया गाँव के खेतों में पक कर खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई आगजनी से लगभग 30 से 40 एकड़ में लगी गेंहू की फसल देखते ही देखते जलकर स्वाहा हो गई।वहीं इस आगजनी में किसानों की विगत चार माह से अधिक की मेहनत और पूंजी दोनों ही खत्म हो गई।
नरवाई जलाने पर एफआईआर के है आदेश
वहीं देखा जाए तो जिलाधिकारी द्वारा नरबाई जलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे लेकिन आज देखा जाये तो क्षेत्र में धड़ल्ले से नरवाई में आग लगाकार नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं।वहीं आज हुई आगजनी की घटना की बजह फिलहाल स्प्ष्ट नहीँ हो सकी है।