जबलपुर में पीड़ित को गुनाहगार बनाने की धमकी देकर पुलिस आरक्षक ने मांगी थी 25 हजार रुपये की रिश्वत,5 हजार लेते हुए लोकायुक्त ने रंगेहाथों दबोचा 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :ओमती थाना के एक घूसखोर पुलिस आरक्षक को लोकायुक्त ने 5 हजार की घूस लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी आरक्षक ने पीड़ित को गुनहगार बनाने की धमकी देकर 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी,तो वहीं आज 5 हजार रुपये की रिश्व्त लेते हुए आरक्षक को लोकायुक्त ने रंगेहाथों दबोच लिया गया है।

यह है पूरा मामला 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक  आवेदक शिवम चौरसिया अंधेरदेव जबलपुर का अपने मित्र के साथ कंगन गिरवी रखने के बदले में पैसा ना मिलने के विवाद पर एक लिखित शिकायत देने थाना ओमती में गया । थाने में आरक्षक नितेश शुक्ला मिला जिसने उसे बाहर से ही भगा दिया दूसरे दिन फिर गया तब आरक्षक ने सब इंस्पेक्टर शिव गोपाल गुप्ता से मिलवाया। शिकायत लेकर दोनों ने कहा कि जब तक 25000 रुपए नहीं देंगे तो हम तुम्हारे खिलाफ नकली कंगन बेचने के जुर्म में मुकदमा कायम कर देंगे .और उसकी मोटरसाइकिल रख ली मोटरसाइकिल छोड़ने के एवरेज में ₹5000 मांगे। तब आवेदक ने आकर लोकायुक्त में शिकायत में की ।वहीं शिकायत की तस्दीक उपरांत  आज 2 जून कोआरोपीआरक्षक नितेश शुक्ला को में ₹5000 लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है ।

ट्रेप दल

वहीं ट्रेप दल में-उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार निरीक्षक शशि मर्सकोले निरीक्षक कमल सिंह उइके एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल मौजूद था।


इस ख़बर को शेयर करें