जबलपुर: टेंट के बाहर खड़ीं तीन मोटरसाइकिलों को बदमाशों ने आग के हवाले करते हुए फरार हो गए।मामला रांझी थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना रंाझी में दिनांक 10-3-25 की रात्रि जीतू पटैल उम्र 38 वषर् निवासी व्हीकल मोड़ मड़ई ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह टेंट का काम करता है दिनंाक 9-3-25 क रात लगभग 11 बजे वह अपने घर में था उसे टेंट दुकान के सामने आग लगाने की आहट मिलने पर घर के बाहर निकलकर देखा एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी 20 एम एक्स 6138, एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस ई 1437 , होण्डा साईन क्रमांक एमपी 20 एनपी 5056 में आग लगी हुयी थी मोहल्ले के शुभम झारिया, सुमित झारिया, मोंटी पटैल उसे देखकर भाग गये इन्हीं तीनों ने मोटर सायकलों में आग लगाई हैं मोहल्ले लोगों की मद्द से आग बुझाई उसके दोस्त भागचंद की एचएफ डीलक्स पूरी तरह ऋषभ रजक की होण्डा साईन एंव उसकी एक्टिवा आधी आधी जल गई थीं।वहीं पुलिस ने रिपोटर् पर धारा 326(एफ), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।