जबलपुर में दिनदहाड़े मजदूर युवती की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर: दिनदहाड़े एक मजदूर युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी गई ,वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की जांच  सुरु कर दी है।

यह है मामला 
मामला थाना गढा का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 9-5-25 को देवताल पहाडी के पास एक युवती की हत्या होने की सूचना पर थाना प्रभारी गढा  प्रसन्न शमार् हमराह स्टाफ के पहुंचे जहाॅ रामदीन अहिरवार उम्र 52 वषर् निवासी ग्राम अचनार थाना खजुराहो जिला छतरपुर वतर्मान पता देवताल राम मंदिर के पास गढ़ा ने बताया कि उसके गांव का दीनदयाल पाल उसे और उसके परिवार तथा गांव के और 20 लोगों को देवताल मंदिर में तालाब के चारों ओर परिक्रमा पथ एवं अन्य कायर् की मजदूरी कराने के लिये 20 माचर् 2025 को गढ़ा जबलपुर लाया था हम लोग देवताल तालाब के पास पहाड़ी किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे और वहीं मजदूरी कर रहे थे । उसके साथ आये कुछ लोगों के परिवार, समाज में शादी होने से वापस अपने गांव चले गये थे। उसके साथ उसकी पत्नी सुनीता अहिरवार, बेटी लक्ष्मी अहिरवार, बेटा मनोज अहिरवार, मनोज की पत्नी उमिर्ला अहिरवार, भतीजा बाबूलाल अहिरवार, भतीजा राजकुमार अहिरवार, भतीजा राजेश अहिरवार, भाई रामदयाल अहिरवार, भाई रामचरण अहिरवार, उसके गांव का राजकुमार यादव काम करने शेष बचे थे। आज सुबह लगभग 8-30 बजे वह एवं पत्नी सुनीता तथा बाबूलाल, राजेश, रामदयाल, रामचरण, राजकुमार यादव, शारदा मंदिर काम करने चले गये थे, उसका बेटा मनोज एवं बहू उमिर्ला, बेटी लक्ष्मी अहिरवार और राजकुमार अहिरवार देवताल तालाब के पास ही काम कर रहे थे उसे दोपहर लगभग 1 बजे लड़के मनोज ने मोबाइल से काॅल कर बताया कि पापा जल्दी आओ लक्ष्मी को कोई मार दिया है तो हम सभी शारदा मंदिर से देवताल तालाब के पास आकर देखे उसकी बेटी लक्ष्मी अहिरवार उम्र 18 वषर् पहाड़ी के पास पत्थर की दीवार किनारे जमीन पर ओंधी मृत पड़ी थी, गदर्न पर धारदार हथियार से काटने का निशान था पेट में भी चाकू घोपने की चोट थी दोनों पैर घुटने से मुड़े थे पास में ही चाकू का एक कवर भी पड़ा था तथा एक काले रंग की टीशटर् जैसी पड़ी थी बेटा मनोज ने बताया कि लक्ष्मी शौच हेतु जाने का कहकर दोपहर लगभग 12 बजे निकली थी, जो 15-20 मिनिट तक नहीं आयी तो उमिर्ला, लक्ष्मी को देखने गयी जब उमिर्ला को नहीं मिली तो मैं देखने गया तलाश करने पर पहाड़ी के पास पत्थर की दीवार के किनारे लक्ष्मी ओंधी पड़ी दिखी सीधा करने पर देख किसी अज्ञात व्यक्ति ने गले एवं पेट में चाकू मारकर लक्ष्मी की हत्या कर दी है ।वही  घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निदेर्श पर नगर पुलिस अधीक्षक गढा  देवेन्द्र प्रताप सिंह, फिंगर प्रिट की टीम एवं एफएसएल अधिकारी डाॅक्टर अजय सिंह मौके पर पहुंचे।वरिष्ठ अधिकारियों तथा फिंगर प्रिंट एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अज्ञात आराोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री समर वमार्, नगर पुलिस अधीक्षक गढा  देवेन्द्र प्रताप सिंह चैहान के मागर्दशर्न में थाना प्रभारी गढा प्रसन्न शमार्  के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

 


इस ख़बर को शेयर करें