जबलपुर में फोरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी,हड़पे लाखें रुपये

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :फेसबुक में एक युवती के झांसे में आकर फोरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर विभिन्न माध्यम से लाखों  रूपये  ट्रांसफर कर धोखाधडी का शिकार हुए युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपिया के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

यह है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना तिलवारा में दिनांक 26/4/25 को डाॅ अनुज प्रतापसिंह उम्र 50 वषर् निवासी जेडीए कालोनी बाजनामठ ने लिखित शिकायत की कि दिनांक 02-12-24 को उसकी फेसबुक आईडी पर श्वेता जैसवाल नाम की आईडी से फ्रैंड रिक्वेस्ट आई, उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट किया और हम दोनो के बीच बातचीत हुई, उसने अपना मोबाईल नंबर दिया फिर टेलीग्राम से बातचीत होने लगी उसने बताया कि मैं फोरेक्स ट्रेडिंग करती हूं और उसमें मुझे अच्छा प्रोफिट होता है तुम भी उसमे पैसा लगाओ मैं तुम्हे उसमे ज्वाईन करवा दूंगी , वह उसकी बातो में आकर उसके द्वारा भेजे गये लिंक पर ज्वाईन कर लिया फिर दिनांक 04.01.25 को 40,000 का फोन पे किया उसके बाद कई बार आॅन लाईन ट्रंाजेक्शन एवं आरटीजीएस के माध्यम से विभिन्न एकाउंटों में कुल 24,28651 रु. ट्रांसफर कर दिया। जब उसने अपने रूपये विड्रावल के लिए बोला तो उससे बोला कि टैक्स पेड कर दोगे तो पूरे रूपये वापस आ जायेगे । उसने महिला कहने के हिसाब से टैक्स पेड कर दिया फिर रूपये वापस नही आये तब उसे शंका हुई और उसने कई बार रूपये विड्रावल हेतु बोला किन्तु उसके रूपये नही लौटाये । श्वेता जैसवाल नामक महिला जिसका नाम गलत भी हो सकता के द्वारा फोरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर पैसा इनवेस्ट करने के नाम पर उसके साथ कुल 2428251 रुपए की धोखाधडी साइबर ठगी की है।वहीं शिकायत के अवलोकन पर पुलिस ने दिनांक 02.12.24 को फेसबुक के माध्यम से अपना नाम श्वेता जायसवाल बताकर दोस्ती कर अपने झांसे मे लेकर फोरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर किश्तो मे विभिन्न माध्यम से कुल 24,28,651 रू. अपने विभिन्न एकाउंटो मे ट्रांसफर कर धोखाधडी करना पाये जाने पर आरोपियां के विरूध्द अपराध धारा 318 (4) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें