हरगढ में यूरोबांड(फोरमैन) की टेलिंग से बंजर हो गई किसानों की भूमि,डस्ट से बीमार हो रहे लोग
जबलपुर :लगभग 15 साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिहोरा के हरगढ में औद्योगिक क्षेत्र का भूमिपूजन किया था जिससे हरगढ सहित क्षेत्र में खुशी की लहर थी उन्हें लगा कि अब उनके अच्छे दिन आने वाले हैं, साथ ही यह भी उम्मीद थी कि अब युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जमा पड़ेगा लेकिन ग्रामीणो का सपना पूरा नहीं हुआ,और तो और कुछ ग्रामीण किसान खेतों में जमा टेलिंग के कारण खेत बंजर हो गए हैं जिसके कारण आदिवासी किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं,साथ ही कम्पनी के ओभरलोड वाहनों ने पँचायत की सड़क के परखच्चे उड़ाकर रख दिये हैं, कम्पनी की डस्ट से ग्रामीण बीमार हो रहे है, साथ ही ग्रामीणो का दावा है की ग्रामीणो की बजाय कम्पनी बाहरी लोगों को ज्यादा रोजगार दे रही है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
यूरो बांड ने गरीब आदिवासी किसानों के लिए खड़ी कर दी मुसीबत
बताया जा रहा है की औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होने के बाद हरगढ में सबसे पहले यूरो बांड कम्पनी के साथ अन्य कम्पनियां भी सुरु हुई थी,लेकिन हरगढ गांव से लगी यूरो बांड फोर मेन कम्पनी की टेलिंग वर्तमान समय मे किसानों के सरदर्द बन गई है, इतना ही नहीँ कम्पनी के वाहनों से गांव की सड़क के परखच्चे उड़ गए हैं, डस्ट से ग्रामीण बीमार हो रहे हैं।लेकिन इन सब पर नकेल कसने वाले जिम्मेदार कुम्भकर्णी नींद सो रहे हैं,जिसकी शिकायत मंगलवार के दिन जनसुनवाई में कलेक्टर के सरपँच सहित ग्रामीणो ने शिकायत देकर प्रशासन से गुहार लगाई है की जल्द से जल्द किसानों और ग्रामीणों को यूरो बांड से होने वाली समस्याओं से निजात दिलाई जाये।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
जनसुनवाई में कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार
वहीं सरपँच डोरीलाल कोल सहित ग्रामीण किसानों में संतोष कोल,सचिन गोंड ,मुलायम गोंड ,शिवपाल गोंड ,राजेन्द्र चौधरी,राजभान कोल ,बल्लू कोल ,फुल्लू कोल ,कढोरी कोल सहित अन्य ग्रामीणो ने मंगलवार के दिन जबलपुर कलेक्टर पहुँचकर शिकायत देते हुए बताया कि हरगढ में स्थापित यूरो बांड फोर मैन कम्पनी द्वारा स्टाक की गई टेलिंग डस्ट से किसानों की कृषि भूमि में परत जम चुकी है खेतों में जमा टेलिंग के कारण खेत बंजर हो गए हैं, जिसके कारण किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं,जिससे आदिवासी हरिजन किसानों के सामने भूखे मरने की नोबत आ गई हैं,
बीमार हो रहे स्थनीय लोग,पँचायत की सड़क के उड़ गए परखच्चे
इतना ही कम्पनी के प्रदूषण से गरीब ग्रामीण बीमार भी हो रहे है,जिनके इलाज की व्यवस्था भी यूरो बांड कम्पनी द्वारा करवाई जाए ,साथ ही कम्पनी के ओभरलोड वाहनों से पँचायत द्वारा बनवाई गई सड़क के परखच्चे उड़ गए ।सरपँच सहित ग्रामीण किसानों की मांग है की यूरो बांड कम्पनी द्वारा किसानों की खेती में जमा टेलिंग को हटाकर खेती योग्य जमीन बनाकर दे साथ ही टेलिंग की बजह से जितने साल से खेती नही कर पा रहे उसका सर्वे कर मुआवजा दिलवाया जाये।पँचायत की सड़क जिसको कम्पनी के वाहनों द्वारा नष्ट किया गया वह सड़क बनाकर दी जाये, साथ ही प्रदूषण से बीमार हो रहे लोगों का इलाज करवाया जाये।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।