गोसलपुर में बड़ा हादसा,सड़क पर सरपट दौड़ रही बोलेरो कार में लगी आग,पुलिस की सक्रियता से बची लोगों की जान

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :जबलपुर से सिहोरा की तरफ तेज गति से सड़क पर सरपट दौड़ रही बोलेरो कार में अचानक कार के इंजन में आग लग गई,घटना आज दोपहर 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है।गोसलपुर थाना क्षेत्र के गोसलपुर वायपास की बताई जा रही है।वहीं आग लगने की बजह फिलहाल स्पस्ट नही हो पाई है।

बाल- बाल बची जान 

सूचना पर तत्काल पहुँची गोसलपुर पुलिस की सक्रियता के चलते कार में सवार सिहोरा निवासी गुंजन अग्रवाल सहित अन्य दो लोगों की जान बाल -बाल बच गई ,कार में आग लगने की सूचना सिहोरा दमकल वाहन को दी गई ,लेकिन दमकल के आग बुझाते बुझाते कार पूरी तरह जल चुकी थी।

इनका कहना है ,सिहोरा निवासी गुंजन अग्रवाल जबलपुर से सिहोरा लौट रहे थे कार में तीन लोग सवार थे, उसी दौरान गोसलपुर वायपास में कार के इंजन में अचानक आग लग गई फिलहाल किसी तरह कोई जनहानि नहीं हुई है ,कार सवार लोग सुरक्षित बच गये है ।

गोसलपुर टी आई ,राजेन्द्र सिंह


इस ख़बर को शेयर करें