गोसलपुर में युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार,आरोपी के मकान की भी होगी जांच 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :गोसलपुर में युवती की आत्महत्या के मामले पुलिस ने तत्परता से आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है मामला 

गोसलपुर टी आई राजेंद्र सिंह ने बताया की नांक 29 जून 2025 को गोसलपुर थाना क्षेत्र के गुडहाई चौक में एक 18 वर्षीय युवती सिद्धी द्विवेदी द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। पीड़िता ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट और नीले रंग का कीपैड मोबाइल फोन बरामद हुआ।मामले में मर्ग क्र. 45/25 धारा 194 बीएनएसएस के तहत प्रारंभिक जांच की गई। घटनास्थल पर जिला फॉरेंसिक यूनिट की टीम ने पहुंचकर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन किया गया।

  तीन महीनों से थी परेसान 

वहीं जांच के दौरान सुसाइड नोट का अवलोकन किया गया, जिसमें यह स्पष्ट उल्लेख था कि मृतिका पिछले दो-तीन महीनों से गंभीर मानसिक अवसाद (डिप्रेशन) में थी। सुसाइड नोट में युवती ने रिषभ सिंह परिहार को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था।पीड़िता के भाई हर्षित द्विवेदी द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी रिषभ सिंह पीड़िता का पीछा करता था, मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था और लगातार मोबाइल फोन के माध्यम से परेशान कर रहा था।इस आधार पर गोसलपुर थाना में अप.क्र. 308/2025 धारा 108, 78(ii) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया और विवेचना प्रारंभ की गई।

आरोपी गिरफ्तार 

वहीं दिनांक 2 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी रिषभ उर्फ अनूप सिंह परिहार पिता राकेश परिहार, उम्र 23 वर्ष, निवासी गुडहाई चौक, गोसलपुर को कुशनेर फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया। आरोपी भागने की फिराक में था।वहीँ  पुलिस की पूछताछ के दोराब आरोपी ने बताया की वह सिद्धी को तीन साल से जानता था।
• जब सिद्धी जबलपुर में पढ़ाई करती थी, उस समय वे फ्रेंडशिप में थे।• पहले भी सिद्धी ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके आरोप  चलते वह जेल गया और हाल ही में ज़मानत पर छूटा था।• घटना के दिन दोपहर 3:30 बजे वह घर के पिछले गेट से आया और दोनों के बीच दरवाजा न खोलने को लेकर विवाद हुआ।पुलिस ने आरोपी को सिहोरा न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहाँ से 16 जुलाई 2025 तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

आरोपी के मकान की भी होगी जांच 

ग्रामवासियों द्वारा आरोपी के मकान को अवैध निर्माण बताया गया, जिस पर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह मर्सकोले द्वारा जांच कराने हेतू अनुविभागीय दंडाधिकारी, सिहोरा को पत्र प्रेषित कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की अनुशंसा की गई है।इस गंभीर प्रकरण में गोसलपुर थाना की कार्यवाही बेहद सराहनीय रही।

उल्लेखनीय भूमिका 

वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने में  निरीक्षक राजेन्द्र सिंह मर्सकोले (थाना प्रभारी)• उप निरीक्षक अर्चना सल्लाम• प्रआर. 459 ब्रजेश मिश्रा • प्रआ. 1576 अजीत मिश्रा
• सै. 514 शिवकुमार शामिल रहे।

 


इस ख़बर को शेयर करें