गोसलपुर में देवर के यहां शादी में शामिल होने आई और सोने चांदी के गहने हो गए चोरी
जबलपुर ;खुशियों में शामिल होने आए और दूसरे दिन दुख का पहाड़ टूट पड़ा दरसअल हुआ ये की गोसलपुर में देवर के यहां शादी में शामिल होने आई महिला ने दूसरे दिन जब बैग खोला तो उनके होश उड़ गए,बेग में रखे सोने चांदी के गहने हो गए गायब थे रिश्तेदारों से पूछा लेकिन नहीं पता चला तो पुलिस के पास पहुँचे और एफआईआर दर्ज करवाई ।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोसलपुर में आज दिंनाक 9-2-5 को सुबह लगभग 11-20 बजे श्रीमती चंद्रकान्ता तिवारी उम्र 55 वष्र्ा निवासी सिवनी रोड चट्टी लखनादोन जिला सिवनी ने रिपोटर् दजर् कराई कि दिनंाक 2-2-25 को रात लगभग 8 बजे अपने देवर लीलाधर तिवारी की लड़की की शादी में शामिल होने जेठ कल्लू तिवारी, बहन गिरजा के साथ गोसलपुर आयी थी उसी रात में लगभग 11-30 बजे से 12 बजे तक प्रोग्राम चलता रहा बाद मे सभी लोग सो गये थे वह अगले दिन सुबह लगभग 8 बजे उठकर अपने बैग से कपड़े निकालने गयी तो बहन गिरजा तिवारी के बैग में रखे दोनों बहनों के सोेने के चार कंगन, तीन मंगलसूत्र, एक बेंदी, चांदी की तीन जोड़ी पायल, 2 करधन, संतान सातें की 5 चूड़ी, एक जोड़ी चांदी की 3 तार वाली चूड़ी नही मिले आसपास तलाश करती रही तथा शादी में आये लोगों से पूछताछ करती रही पता नहीं चला उसके तथा उसकी बहन के सोने चंादी के जेवर कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोटर् पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।