गोसलपुर में मोटरसाइकिल साइकिल को टक्कर मारते हुए घर मे जा घुसा ट्रक,1 की मौत
जबलपुर :तेज रफ्तार ट्रक ने पहले तो मोटरसाइकिल साइकिल को टक्कर मारी फिर सड़क किनारे बने घर मे जा घुसा घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई।
घर मे जा घुसा ट्रक 1 की मौत
पुलिस से प्राप्त जानकारी थाना गोसलपुर में दिनंाक 16-7-25 को एनएच 30 खजरी तिराहा में एक्सीडेण्ट होने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को सुशील कुमार राजभर उम्र 36 वषर् निवासी हिनौतिया खजरी गोसलपुर ने बताया कि दिनंाक 16-7-25 को मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनटी 0338 से सब्जी लेकर घर जा रहा था रात लगभग 8-30 बजे एन एच 30 रोड़ खजरी तिराहा में पहॅुचा उसी समय कटनी तरफ से आ रहा ट्रक क्रमांक एच आर 73 बी 2162 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसे टक्कर मार दिया जिससे वह मोटर सायकल सहित गिर गया ट्रक चालक लहराते हुये चलाते हुये रोड किनारे बने रमेश पटैल के घर में जाकर घुस गया जो उक्त मकान में रह रहे पुष्पेन्द्र पटैल भी चोटें आ गयीं तथा ट्रक के सामने का भाग मकान के अंदर घुस गया जिसमें ट्रक अंदर एक व्यक्ति चिपटकर खत्म हो गया है जिसके संबंध में वाहन मालिक से बात करने पर मृतक का नाम जुल्फकार उफर् जुल्ला उम्र 28 वषर् निवासी पलवल हरियाणा बताये, पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 281, 125 ए, 106(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।