कलेक्ट्रेट परिसर में कर रहे थे अवैध वसूली,तीन व्यक्तियों को भेजा गया जेल
जबलपुरअनुविभागीय राजस्व अधिकारी रघुवीर सिंह मरावी ने कलेक्ट्रेट परिसर में अवैध वसूली करने वाले तीन व्यक्तियों को जेल भेज दिया।
यह है मामला
उन्होंने बताया की आज दोपहर दो बजे कलेक्ट्रेट परिसर जबलपुर में अवैध रूप से वाहनों के पार्किंग शुल्क वसूले जाने पर शंभू राजपूत पिता ओमप्रकाश निवासी करिया पाथर, दशरथ गुप्ता पिता विष्णु प्रसाद निवासी सरकारी कुआं मरघटाई रोड घमापुर तथा बृजेश यादव पिता राकेश यादव निवासी उड़िया मोहल्ला ओमती द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले वाहनों से अवैध रूप से पार्किंग के नाम पर शुल्क वसूली एवं शांति भंग करते पाये जाने पर उनके विरूद्ध बीएनएसएस की धारा 170 , 126, 135(3) की कार्यवाही कर सिविल जेल भेजा गया है।