सिहोरा में डीजल पेट्रोल का अवैध कारोबारी गिरफ्तार,205 लीटर डीजल और 20 लीटर पेट्रोल जप्त 

इस ख़बर को शेयर करें

 

जबलपुर :क्राइम ब्रांच और सिहोरा पुलिस ने डीजल पेट्रोल के अवैध कारोबारी को गिरफ्तार करते हुए 205 लीटर डीजल और 20 लीटर पेट्रोल जप्त करते हुए कार्यवाही की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कायर्वाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  सूयर्कांत शमार्, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध प्रदीप कुमार शेण्डे तथा एसडीओपी सिहोरा पारूल शमार् के मागर्दशर्न में क्राईम ब्रांच एवं थाना  सहोरा  की टीम द्वारा ज्वलनशील पदाथर् डीजल, पैट्रोल केे अवैध कारोबार मे लिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर 205 लीटर डीजल, एवं 20 लीटर पैट्रोले  जप्त किया गया है।

यह है मामला

थाना प्रभारी सिहोरा विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि दिनंाक 20-2-25 की रात्रि क्राईम ब्रांच को विश्वनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धनगवा में वेयर हाउस के पीछे एक व्यक्ति   नीले रंग की जैकेट, मेंहदी कलर का पेंट पहने कानों में मफलर बांधा है अवैध रूप से ज्वलनशील पदाथर् अत्याधिक मात्रा में वेयर हाउस के पास छुपा कर रखा है सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना सिहोरा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम मथुरा प्रसाद चैधरी उम्र 56 वषर् निवासी धनगंवा बताया वेयर हाउस के आजू बाजू तलाश करने पर चार नीले रंग के प्लास्टिक के डिब्बे मिले जिन्हें चैक करने पर तीन डिब्बों मे 205 लीटर डीजल एवं एक डिब्बे में लगभग 20 लीटर पेट्रोल भरा मिला जिसे   जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 287 बीएनएस तथा 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कायर्वाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- ज्वलनशील पदाथर् डीजल, पैट्रोल के अवैध कारोबर में लिप्त आरोपी केा पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक रामा सिंह धुवेर्, प्रधान आरक्षक गणेश्वर, आरक्षक संजीत तथा  थाना प्रभारी अपराध  शैलेष मिश्रा के निदेर्शन में क्राईम बं्राच के सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक अरविन्द, आरक्षक जयप्रकाश की सराहनीय भ्ूामिका रही।

इस ख़बर को शेयर करें