जल है तो कल है, जल को संजोए रखना हम सबकी जिम्मेदारी
कटनी /रीठी – राज्य सरकार के द्वारा जल के संरक्षण व संवर्धन को लेकर 5 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया गया!जिसका समापन गंगा दशहरा के अवसर पर हुआ!रीठी विकासखंड का समापन कार्यक्रम समारोह पूर्वक रविवार को मुहाँस मे हुआ!कार्यक्रम की शुरुआत मंगल कलश यात्रा निकालकर किया गया!इसके बाद माँ गंगा की पूजा अर्चना की गई!इसके बाद मुहाँस तालाब मे श्रमदान किया गया!कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद सीईओ चंदूलाल पनिका ने जल संरक्षण का आव्हान किया!जल है तो कल है, जल को संजोय रखना हम सबकी जिम्मेदारी है!उन्होंने कहा कि आगे भी इन जल स्त्रोतो के आसपास साफ -सफाई रखें!जल स्थलों को संजोय रखें जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को भी इसके महत्व का ज्ञान बना रहे!कार्यक्रम मे सभी को जल को बचाये रखने का संकल्प दिलाया गया ओर पौधेरोपण किया गया!जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मनोज कौशल द्वारा संकल्प पत्र का वाचन किया गया!साथ ही दीनदयाल अंत्योदय समिति अध्यक्ष ओमकार मिश्रा द्वारा गंगा आरती कराई गई!जल गंगा संवर्धन अभियान जन अभियान परिषद व उसकी सहयोगी प्रस्फुटन समितियों के द्वारा सहयोग किया गया!इस दौरान एपीओ भागीरथ पटेल,सरपंच सुमन पटेल,विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह,उपयंत्री चेतन सोनी, भगवान दास पटेल, शिवानी गुप्ता, ओमकार मिश्रा, उमेश त्रिपाठी,मो मुस्तकीम, सुरेन्द्र पाठक,शरद यादव, गोवर्धन रजक, अरूण तिवारी, विनोद सिंह रोशनी गुप्ता, रूखसार बानो सहित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।