शारीरिक संबंध बनाने से किया इंकार तो  उतार दिया महिला को मौत के घाट

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिगरी मै 28 फ़रवरी की रात एक खेत मै एक महिला का रक्तरंजित अवस्था मै मृत शव पड़ा मिला था !जिस पर हत्या की आशंका जताई गईं!
जिस हत्याकांड का स्लीमनाबाद पुलिस के द्वारा तीन दिनों पर्दाफाश किया गया!उक्त हत्याकांड मै दो आरोपियों को गिरफ्तार कर स्लीमनाबाद पुलिस ने मंगलवार को न्यायलय मै पेश किया गया जहाँ से आरोपियों को जेल भेज दिया गया!
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत लिगरी मै 28 फ़रवरी कि रात महिला को मौत के घाट उतारा गया था!घटना कि जानकारी 1 मार्च को जब मृत महिला का पति खेत पहुँचा तो उसने स्लीमनाबाद पुलिस को दी!घटना स्थल पुलिस ने शव को कब्जे मै लेते हुए पति व खेत मालिक से सघन पूछताछ की!जिसके बाद एसपी ने मामले का जल्द खुलासा हो इसके लिए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया, सहायक उपनिरीक्षक ब्रजेन्द्र उरमलिया, जुबेर अली, अंजनी मिश्रा, तेज प्रकाश सिंह विशाल शिवहरे के साथ साइबर सेल से प्रशांत किशोर के साथ पुलिस की एक विशेष टीम गठित की!
थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि फिगरप्रिंट एक्सपर्ट एवं डाग स्कवाड के माध्यम से घटना स्थल एवं इसके आसपास के साक्ष्य एकत्रित किये गए ओर आरोपियों की पहचान स्थापित करने रणनीति बनाई गईं!
रणनीति अनुसार लिगरी हार निवासी हिमांशु सिंह ठाकुर ओर ग्राम लखनवारा निवासी चिप्पू भूमियाँ की पहचान संदिग्ध के रूप मै हुई!जिनको पकडकर सघन पूछताछ की गईं!जिसमें मुख्य आरोपी हिमांशु सिंह ठाकुर के द्वारा 28 फ़रवरी की मृतिका शिवकुमारी कोल के साथ दुष्कर्म कर कुल्हाड़ी से मारपीठ कर हत्या करना कबूल किया ओर चिप्पू भूमियाँ के द्वारा सहयोगी भूमिका निभाई गईं जिसमें हत्या मै प्रयुक्त कुल्हाड़ी को मड़ईया मै छिपा कर भाग जाना पाया गया!
आरोपियों से पृथक पृथक पूछताछ की गईं जिसमें यह बात सामने आई कि मुख्य आरोपी हिमांशु सिंह ठाकुर के द्वारा 28 फ़रवरी कि रात 10 बजे चिप्पू भूमियाँ कि मड़ईया से कुल्हाड़ी लेकर शिवकुमारी कोल के पास शारीरिक संबंध बनाने कि नियत से गया था!जो खेत मै बनी परछी मै लेटी शिवकुमारी कोल से पति कि गैर मौजूदगी मे शारीरिक संबंध बनाने कि बात कही!जिससे महिला ने चिल्लाकर भागने का प्रयास किया तो मृतिका को पकडकर जबरदस्ती गलत काम करने लगा!जिसका शिवकुमारी कोल ने चिल्लाकर विरोध करने लगी तो आरोपी हिमांशु सिंह डरा कि कही उक्त बात यह अपने पति को न बता दे!इस कारण कुल्हाड़ी से शिवकुमारी कोल के सिर पर 4-5 वार र किये ओर जब मर गईं तो आरोपी कुल्हाड़ी लेकर चिप्पू भूमियाँ के खेत मै बनी मड़ईया मै छिपा दिया गया ओर बाहर भाग गया था, लेकिन घटना के तीन दिन बाद यह समझकर गाँव लिगरी आ गया कि अब कुछ नहीं होगा!आरोपियों के पास मृतिका का मोबाइल, कुल्हाड़ी जब्त कि गईं!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें