धरा से लेकर अंबर तक बिखरी सतरंगी छठा,दीपों से जगमगाये घर व मंदिर

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद- अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण -प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पौष माह शुक्ल पक्ष द्वादशी पर शनिवार को धूमधाम व हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गईं!बहोरीबंद विकासखंड के ग्रामीण अंचलों मैं खुशियां बिखरी। मंदिरों में धार्मिक आयोजन हुए तो घरों-बाजारों में उत्सव मनाया गया। इसी के साथ पहली वर्षगांठ मनाते हुए भव्य आतिशबाजी की गई। शनिवार को अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ को लेकर सुबह से ही ग्राम वासियों में उत्साह देखा गया। सुबह घरों पर आकर्षक सजावट की गई। घर व मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ का दौर चला।घरों में टीवी पर अयोध्या में हो रहे प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ समारोह का लाइव प्रसारण देखा गया।स्लीमनाबाद स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, हरिदास ब्रजधाम कोहका, श्रीराम जानकी मंदिर जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। लोग भावुक हो उठे और अश्रुधारा फूट पड़ी। जगह-जगह आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया। जमकर लोग श्रीराम के भजनों पर झूमे।देर शाम महाआरती कर विश्व कल्याण की कामना की गई व दीपक जलाए गए।ततपश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।मंगल तिलक लगाकर मिठाई वितरित की गई। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं दी।
पूरा नजारा दीपोत्सव जैसा दिखा!स्लीमनाबाद तिराहा मे युवा मंडली के द्वारा भजन संकीर्तन कार्यक्रम कर प्रसाद का वितरण किया गया!

 


इस ख़बर को शेयर करें