मध्यप्रदेश के हरदा में भीषण हादसा,6 की मौत 59 घायल,मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश 

इस ख़बर को शेयर करें

हरदा में दिल दहलाने वाली हृदय विदारक घटना आज घटित हो गई ,मामला मध्य प्रदेश के हरदा जिले का है जहां पर पटाखा की एक फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ है. विस्फोट इतना भीषण था कि पूरा इलाका जलकर खाक हो गया । इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 59 लोग झुलस गए हैं. जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने आपात बैठक बुलाई है और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने गृह सचिव से मांगी घटना की रिपोर्ट 

वहीं मौके पर पहुँचे पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा  आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें अलग-अलग जिलों से हरदा पहुंच रही हैं. इसके अलावा 50 एम्बुलेंस भी हरदा पहुंच गई हैं. वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गृह सचिव से पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है.

वहीं हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, ACS श्री अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं।#NDRF, #SDRF की टीमों तथा आस-पास के शहरों से फायर ब्रिगेड की दमकलों तथा एंबुलेंस को भेजा जा रहा है।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायलों के बेहतर उपचार के लिए भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार हमारी पहली प्राथमिकता है।


इस ख़बर को शेयर करें