राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद का होली मिलन समारोह संपन्न
जबलपुर। पत्रकारों के हितो के रक्षार्थ अनेक पत्रकार संगठन है पर वास्तविक रूप से धरातल पर सभी पत्रकारों के हितो के लिए काम करने वाले संगठन बहुत कम क्रियाशील है। इनमें से एक क्रियाशील संगठन जिसने संस्कारधानी से लेकर राजधानी तक पत्रकारों के हितो के लिए अनेक कार्य किये हे ऐसे ही क्रियाशील संगठन श्रमजीवी पत्रकार परिषद का होली मिलन समारोह का गरिमा मयी आयोजन हुआ। राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय संयोजक नलिन कांत वाजपेई, की अध्यक्षता एवं उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक अभिलाष पांडे,नगर भाजपा अध्यक्ष रत्नेश सोनकर के मुख्य आतीथ्य एवं वरिष्ठ समाज सेवी समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन गुड्डा, महर्षि गौतम गौशाला के संचालक डॉक्टर संजय गौतम, पंडित आलोक पाठक के विशिष्टय आथित्य मे आयोजित किया। संभागीय अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, उपाध्यक्ष शिव चौरसिया,सुजीत ठाकुर, उमेश शुक्ला, अनुराग दीक्षित, फलक कामले, विकास सोनी ने अष्ट गंध, चंदन से सभी को तिलक लगाया एवं पुष्प की वर्षा की।सांस्कृतिक कार्यक्रम आर्केस्ट्रा के द्वारा सुमधुर गीतों पर अनेक पत्रकारों ने अपनी प्रस्तुति दी इन प्रस्तुति के बीच सभी लोगौ ने आनंद के साथ उल्लास के साथ होली मिलन समारोह को मनाया।रंगों के महापर्व होली को हर बार की तरह बड़े ही आत्मीय भाव से मनाया। एक गरिमामयी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर उत्तर मध्य के विधायक अभिलाष पांडे ने इस अवसर पर रंग दिवस की सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि होली का पर्व हमें बड़ा संदेश भी देता है एकता और सोरद्ध का संदेश देता है।इस पर्व मे सभी लोग जाति धर्म ऊच नीच को भूलकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं। होली की परंपरा हमें सिखाती हे की यदि हम जीवन में समानजंस्य बनाये रखें तो हर रिश्ता मजबूत होता है। नगर भाजपा अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने कहा की यह एक त्यौहार ही नहीं बल्कि इन विविध रंगों मे आत्मीयता, प्रेम, अपनापन सब कुछ समाया हे। प्रेम और रिश्ते को संवारने वाला यह मुख्य त्यौहार हे। परिषद के सभी पदाधिकारीयों को हृदय की गहराई से शुभकामनाएं और बधाई।कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे समरस्ता सेवा संगठन के यशस्वी क्रियाशील अध्यक्ष संदीप जैन,महर्षि गौतम गौशाला के संचालक डॉक्टर संजय गौतम एवं गुंजन कला से जुड़े आलोक पाठक ने शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद अपने लक्ष्य में हमेशा अग्रसर रहेगा और उन्नति सफलता के पद पर सोपान पर पहुंचेगा। उन्होंने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा की होली का पर्व रिश्तो को मजबूत बनाता है मानसिक और भावनात्मक शांति देता है। समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखता है।रंग तो कुछ समय में धुल जाते हैं लेकिन प्यार अपनापन जीवन भर याद रहता है। राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय संयोजक नलिन कांत वाजपेई, राष्ट्रीय सचिव पंडित देव शंकर अवस्थी ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा की होली एक ऐसा पर्व है जिसके द्वारा रिश्तो को मजबूत करने का एक माध्यम बना है आधुनिक समय में जहां परिवारों में दूरी और व्यस्तता बढ़ रही है वही होली जैसे पर्व उन्हें एक साथ लाने का कार्य करते हैं यह केवल एक त्यौहार नहीं है बल्कि एक ऐसा समय है जब परिवार, समाज एक जुट होकर एक साथ अच्छे समय का आनंद लेता है और अपने संबंधों को और प्रगाड़ करता है।परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता गंगा चरण मिश्र,प्रदेश अनुशासन समिति के प्रमुख विलोक पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव उपाध्याय,सूर्य प्रकाश गोस्वामी ने इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व हमें प्रिय जनों के प्रति अपना प्यार कृतज्ञता और स्नेह का इजहार करने का मौका देता है।एक दूसरे को खूबसूरत रंगों से शराबोर करने से रिश्तों में खुशहाली और आपसी लगाव बढ़ता है। परिषद परिवार के ही विकास सोनी, उमेश शुक्ला, शिव चौरसिया, सुजीत ठाकुर, अनुराग दीक्षित,अभिषेक सोनी ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली के रंग हमेशा संदेश देते हैं कि जीवन में हमारी भूमिकाएं भी रंगों की तरह स्पष्ट होना चाहिए इस दिन अलग-अलग जाति धर्म और वर्ग के लोग एक साथ उत्सव मनाते हैं यह हमें भाईचारे का अपनात्व का अपने होने का संदेश देता है।कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे पत्रकार परिवार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उत्पल कांत शर्मा, पत्रकार गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष सुरेश कामले, कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राकेश मिश्रा, वरिष्ठ महिला पत्रकार सिमरन सिंह ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली प्रेम और भाईचारे का पर्व है इस दिन ना कोई छोटा होता है ना कोई बड़ा, ना गरीब ना अमीर सभी एक दूसरे पर रंग डालते हैं और समानता का संदेश देते हैं। यह पर्व हमें सिखाता है कि जीवन में प्रेम सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि प्यार से ही दुनिया सुंदर बनती है। परिषद के प्रदेश मुख्य महासचिव राजेश दुबे, समाज कल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव तरुण सोनाने, मां रेवा न्यूज़ की संचालिका सिमरन सिंह ने कहा की होली का पर्व हमें अपने परिजनों के प्रति अपना प्यार कृतज्ञता और स्नेह का इजहार करने का मौका देता है। एक दूसरे को खूबसूरत रंगों से शराबोर करने से रिश्तों में खुशहाली और आपसी लगाव बढ़ता है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद तिवारी प्रदेश संयोजक गिरीश पांडेय, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के फतेह सिंह गुल्लू, वरिष्ठ पत्रकार आशीष विश्वकर्मा, नवनीत दुबे, आईटी सेल के फलक कामले ने भी अपनी ओर से सभी उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दी और आशा जाताई कि परिषद इसी तरह निरंतर सक्रियता से काम करता रहेगा।
राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद के जबलपुर संभाग के अध्यक्ष एवं सर्व ब्राह्मण कल्याण परिषद के सयोजक चंद्रशेखर शर्मा ने कहा की होली के हर रंग कुछ ना कुछ संदेश देता है।होली पर जो भी रंग होते हैं वह अपने आप में एक संदेश देते हैं लाल रंग प्रेम और ऊर्जा का प्रतीक है जो बताता है कि समाज में सद्भाव और उल्लास बनाए रखना जरूरी है। हरा रंग और उर्वरता और समृद्धि का प्रतीक है जो खुशी का संदेश देता है।नीला रंग से खाता है कि हमारी सोच संकीर्ण नहीं है और विस्तृत होना चाहिए पीला रंग ज्ञान और बुद्धि का प्रतीक है यह रंग आपस में घुल मिलकर संदेश देते हैं कि समाज में हर व्यक्ति को अपनी की अपनी भूमिका है और सभी को मिलजुल का रहना चाहिए। रंग-बिरंगे गुलाल, स्वादिष्ट भोजन, और स्वल्पाहार का आनंद लिया। ढोल-नागाड़े बजें और सभी ने फूलों वाली और गुलाल वाली होली खेली।वही अनेक लोगों ने गीत गाकर, डांस किया और इस दिन को और भी खास बनाया।समारोह में समाज के अनेक वरिष्ठ सामाजिक व्यक्तित्व सामाजिक जन, राजनेता,विभिन्न संगठनों के प्रमुख एवं अनेक शासकीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।