होलाष्टक का आज से होगा आगाज,सात दिनों तक नहीं होंगे कोई भी शुभ कार्य
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद _होली पर्व को लेकर स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मैं तैयारियां शुरू हो गई है।वही बाजारों मैं भी रंग गुलाल ,पिचकारियों सहित मुखौटे नजर आने लगे है ।गांवों मैं लकड़ी व कंडो को एक जगह एकत्रित करने का क्रम शुरू हो गया है।साथ ही भक्त प्रह्लाद व होलिका की प्रतिमा बनाने का भी दौर शुरू हो गया है।इस बार 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को धुलेडी पर्व मनाया जायेगा।पंडित रमाकांत पौराणिक ने बताया कि होलिका दहन का शुभ समय 13 मार्च की रात 11:26 बजे से 12:30 बजे तक रहेगा!इस साल होलिका दहन के दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के साथ धृति योग बन रहा है, जबकि होली के दिन उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के साथ शूल योग रहेगा।होली बुराई पर अच्छाई की जीत और एकता का प्रतीक है। यह पर्व प्रेम और विश्वास को बढ़ाने का अवसर देता है। होलिका दहन आत्मा की शुद्धि और मन की पवित्रता से जुड़ा हुआ है।
होलाष्टक का आज से आगाज,सात दिनों तक नही होंगे शुभ कार्य_
पंडित दिलीप पौराणिक ने बताया कि हिंदू धर्मावलंबियों द्वारा किए जाने वाले शुभ कार्यों पर शुक्रवार से एक सप्ताह के लिए विराम लग गय जायेगा । इसकी वजह ये है कि 7 मार्च शुक्रवार से होलाष्टक लग जायेगा । धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होलाष्टक की अवधि में कोई शुभ कार्य नहीं किये जाते। सिर्फ पूजापाठ की जा सकती है, लेकिन शादी, मुंडन, गृह प्रवेश, उपनयन संस्कार आदि कार्य इस सप्ताह में नहीं होते। ऐसे में आगामी 13 मार्च होलिका दहन यानी पूर्णिमा तक ये शुभ कार्य वर्जित रहेंगे।
होली से पहले का ये सप्ताह मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं होता। ये आठ दिन अपशगुन के होते हैं, क्योंकि इन आठ दिनों मैं भक्त प्रह्लाद पर हिरणयाकश्यप की यातनाएं बहुत अधिक बढ़ गई थी, और आठवें दिन होलिका होलिका भक्त प्रह्लाद को लेकर अग्नि मै बैठ थी।इसलिए इन आठ दिनों को यातनाओं के रूप मैं याद किया जाता है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।