श्री राम का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा हिन्दू,जॉय हाइ सेकेंडरी स्कूल का बहिष्कार करे हिन्दू समाज-कन्हैया तिवारी
जबलपुर:जय महाकाल संघ अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया रामकृष्ण तिवारी ने कहा कि जबलपुर संस्कारधानी में बहुसंख्यक हिन्दू समाज को और उनके आराध्य देव श्री राम को राम नवमीं के समय इस तरह से गालियां बकने का दुस्साहस करना जबकि उसी बहुसंख्यक हिन्दू समाज के परिवार से बच्चे इस अखिलेश मेबन के जॉय हाइ सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने आते हैं और हिन्दू समाज के लिए इस प्रकार की घृणित मानसिकता रखनेवाले के यहां हिन्दू समाज को अपने बच्चों को यहां से टी.सी. दिलवा देना चाहिए ❓आगे कन्हैया तिवारी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अखिलेश मेबन ने हिन्दू समाज को अपमानित किया,
वातावरण को अशांत करने का अपराध
भावनाओं को आहत किया ठेस पहुंचाई तथा समाज को उकसाने वाले वक्तव्य दे कर वातावरण अशांत करने का अपराध किया इस दोषी पर प्रकरण दर्ज कर इसके स्कूल की मान्यता रद्द कर इसके पुराने सभी रिकार्ड को निकाल कर जांच कर रासुका लगाया जाए और जेल भेजा जाए।ये बहुसंख्यक हिन्दू समाज के लिए एक चुनौती है कि हमारे अराध्य देव श्री राम को तथा हिन्दू समाज को इतनी गंदी गंदी गालियां देने का साहस दिखाया यह हमारे हिन्दू धर्म की सहनशीलता और उदासीनता और अनदेखी का दुष्परिणाम है कि जिसको देखो वो हमारे अस्तित्व को चुनौती देता है, हमें और हमारे भगवानों को अपमानित करता है,आस्थाओं को ठेस पहुंचाते हैं,धार्मिक शोभायात्राओं पर हमले करता है और हम मौन धारण किए अन्याय देखते रहते हैं सहते रहते हैं हिन्दू समाज में इस घटना से भारी आक्रोश है।भगवान श्री राम को जो भी हिन्दू अपना अराध्य मानता है और जिसे भी लगता है कि उसके धर्म और संस्कृति को इस तरह से गालियां देना उसका अपमान है उसे अपने आक्रोश को अवश्य लोकतांत्रिक तरीके से व्यक्त करना चाहिए।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।