यहां शुरु होते ही बन्द हो गई खरीदी,आक्रोशित किसानों ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:सिहोरा विकासखंड अन्तर्गत बनाए गए उपार्जन केंद्र अव्यवस्थाओं के चलते 2 दिन भी उपार्जन नहीं कर सके। उपार्जन केंद्र घोषित होने के बाद जुनवानी बरगवा पहरेवा के अनेक किसानों ने वृहत सेवा सहकारी संस्था फनवानी द्वारा संचालित उपार्जन केंद्र सियाराम वेयरहाउस मैं उपार्जन हेतु स्लॉट बुकिंग करा कर उपार्जन केंद्र प्रांगण में धान डंप कर दी लेकिन दो दिन बाद ही खरीदी केंद्र बदलने की सूचना पर किसान असमंजस में पड़ गया है अचानक केंद्र बदलने से किसानों को अपना ध्यान परिवहन कर दूसरे केंद्र ले जाना पड़ेगी जिसके चलते किसानआक्रोशित नजर आ रहा है
किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी से लगाई गुहार
जुनवानी खिरवां बरगवों पहरेवा के किसानो ने उपार्जन में आ रही समस्या को अनुविभागीय अधिकारी से अवगत कराते हुए बताया कि उन्होंने अपनी धान का पंजीयन करया था जिसमें हमारे द्वारा धान की तुलाई के लिए स्लाट बुक कराके उपार्जन हेतु धान भी केंद्र तक ले आए लेकिन सियाराम वेयर हाऊस एवं फनवानी सोसाईटी केन्द्र 59133151 दिनाँक 01/12/2023 से 10/12/2023 तक चालू था जिसमें अचानक केन्द्र चेंज कर दिया गया। केंद्र चेंज किए जाने से किसानो को धान का पुनः परिवहन करना पड़ेगा जिससे उन्हें आर्थिक क्षति होगी। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जिन किसानों की धान सियाराम वेयरहाउस में रखी है उनकी तोल उसी वेयरहाउस में कराई जाए।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें