भागवत कथा श्रवण कल्याण की सीढ़ी है- डॉ स्वामी मुकुंददास

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : शिवनगर जैन मंदिर के निकट चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा मनीषी डॉ० स्वामी मुकुंद दास जी महाराज ने कथा के अंतिम दिवस सुदामा चरित्र की कथा का जनमानस को श्रवण कराते हुए कहा कि श्रीकृष्ण भक्त वत्सल है सभी के हृदय में निवास करते हैं आवश्यकता है तो सिर्फ उन्हें पहचानने की । श्रीकृष्ण सुदामा की कथा सुनकर श्रद्धालुओं की आंखों में अश्रु धारा बहने लगी आपने आगे कहा कि भागवत कथा श्रवण से कलियुग में __ मृत्यु का भय समाप्त हो जाता है।और मानव जीवन श्रंगारित हो जाता है और इस त्रिवेणी अवगाहन ही मानव जीवन को श्री हरि के चरणों स्थान प्राप्त कराता है। अतः भगवान की कथा का श्रवण कल्याण की सीढ़ी है। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनमानस के साथ ही दूर-दराज से लोग भागवत कथा को श्रवण करने पहुंचे। यशपाल सिंह राजपूत मधुर विश्वकर्मा के सुमधुर मनमोहक भजनों की प्रस्तुति से श्रोतागण खुशी से झूम उठे। कथा प्रारंभ के पूर्व श्रीमती मीरा सिंह राजपूत प्रकाश प्रिया चौहान ने व्यास पीठ का पूजन अर्चन किया पंडित छबिलाल तिवारी के मंत्रोचारण से सारा वातावरण गूंजायमान हो गय। इस दौरान डा० अरुण मिश्रा, दीपांशु शुक्ला भोले सिंह अनूप सिंह चौहान मोहन सिंह प्रमोद सिंह सत्यम मिश्रा सत्यम गौतम नेपाल सिंह राजपूत नितिन नेमा एड० श्रीमती ललिता चौहान श्रीमती संध्या दुबे ज्योती ममता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही मंच संचालन आचार्य पंडित प्रदीप तिवारी ने किया।


इस ख़बर को शेयर करें